जेटली, जेठमलानी के निधन से रिक्त हुई राज्यसभा सीटों के लिए 16 अक्टूबर को उपचुनाव

punjabkesari.in Thursday, Sep 26, 2019 - 03:36 PM (IST)

नई दिल्लीः पूर्व केंद्रीय मंत्री राम जेठमलानी और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन से रिक्त हुई राज्यसभा की दोनों सीटों के उपचुनाव 16 अक्टूबर को होंगे। जेटली उत्तर प्रदेश और जेठमलानी बिहार से राज्यसभा के लिए चुने गये थे, लेकिन 24 अगस्त को जेटली का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया और आठ सितंबर को जेठमलानी का निधन हुआ।
PunjabKesari
इनके निधन के कारण ही ये दोनों सीटें खाली हुईं थी। जेटली की राज्यसभा की सदस्यता की अवधि दो अप्रैल 2024 को पूरी होनी थी जबकि जेठमलानी की अवधि सात जुलाई 2022 को पूरी होनी थी। इस उपचुनाव के लिए अधिसूचना 27 सितंबर को जारी होगी और नामांकन पत्र भरने की अंतिम तारीख चार अक्टूबर होगी।

नामांकन पत्रों की जांच पांच अक्टूबर को और नाम वापस लेने की तिथि 9 अक्टूबर को होगी तथा मतदान 16 अक्टूबर को सुबह नौ बजे से चार बजे तक कराये जायेंगे और शाम पांच बजे मतों की गिनती शुरू होगी। चुनावी प्रक्रिया 18 अक्टूबर तक पूरी हो जाएगी।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static