मैथिली ठाकुर का मजाक बना, 17 बार घर बदलना पड़ा... रियलिटी शोज़ से रिजेक्ट हुई, फिर भी नहीं मानी हार...अब बनी सबसे युवा विधायक
punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 08:16 PM (IST)
Maithili Thakur Story: एक मात्र 25 साल की लड़की बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़कर अलीनगर से विधायक बन जाती है। लोक गायिका मैथिली ठाकुर वर्तमान में बिहार की सबसे युवा विधायक बनीं है। इसके पीछे की वजह है कि उनका लोक गायक की प्रसिद्धि और भारतीय परंपरा का सम्मान। लेकिन यहां तक उनका पहुंचना इतना आसान नहीं था। इस मुकाम को पाने पीछे कई संघर्ष की कहानी जुड़ी है।
बताया जाता है कि जब वह अपने घर पर संगीत का रियाज करती थी तो पड़ोसी परेशान होते थे और रियाज पर आपत्ति जताते थे। जिसकी वजह से उनको केवल 10 साल में 17 बार अपना घर बदलना पड़ा था। सामने कई मुश्किलें थी फिर भी मैथिली ठाकुर संगीत को नहीं छोड़ और रियाज जारी रखा।
अपने संघर्षों के बारे में लोक गायिका मैथिली ठाकुर बताती हैं कि स्कूल में की गई टिप्पणियों ने उन पर कितना गहरा असर डाला था और उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक पुराने इंटरव्यू में कहा था, वे बस बेवकूफ बिहारी कहते थे। मैथिली ठाकुर ने कहा कि 'इस अपमान ने उन्हें दूसरे छात्रों से दूर कर दिया, मुझे अपनी उम्र की लड़कियों से डर लगता था। मैं पहली बेंच पर पढ़ने वाली बन गई और कभी दोस्त नहीं बना पाई।
रियलिटी शोज़ से बार-बार रिजेक्ट हुई
मैथिली ने बताया कि समय इतना खराब था कि वह रियलिटी शोज़ लगातार रिजेक्ट होती जा रही थीं। जिसकी वजह से उन्हें संगीत में अपनी जगह पर सवाल उठने लगे और उन्होंने बताया कि जब उन्हें 'सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स' में बहुत ज़्यादा क्लासिकल गाने के कारण रिजेक्ट कर दिया गया, तो वह रो पड़ीं। कई जगह फेल होना पड़ा था, लेकिन कामयाबी समय मांगती है बस कामयाब होने की जिद होना चाहिए।
आज की मैथिली ठाकुर
मैथिली ठाकुर के इंस्टाग्राम पर लगभग 7 मिलियन, यूट्यूब पर 5.2 मिलियन और फेसबुक पर 15.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं. विधानसभा सीट से नामांकन के दौरान उन्होंने बताया था कि 2 करोड़ 32 लाख 33 हजार 255.89 रुपए हैं. उनके पास 1152 वर्गफीट का फ्लैट है, जिसमें वह रहती हैं. साथ ही उनके पास 409 ग्राम सोना भी है ।

