मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों के साथ दर्दनाक हादसा, पता नहीं था यूं यहां खींच लाएगी मौ*त

punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 06:26 AM (IST)

Bhadohi News: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर औराई थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों को एक अज्ञात ट्रक ने कुचल दिया जिससे तीनों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। थाना औराई के प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार राय ने बताया कि सोमवार देर शाम एक मोटरसाइकिल पर सवार अमन (22), रिंकू (24) और अमित (22) वासुदेवपुर गांव अपने घर जा रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर तिउरी गांव के पास वाराणसी से प्रयागराज की तरफ जा रहे एक अज्ञात ट्रक ने मोटरसाइकिल को भीषण टक्कर मारी।

मोटरसाइकिल सवार 3 लोगों की मौत
उन्होंने बताया कि इस टक्कर से मोटरसाइकल सवार ये तीनों युवक सड़क पर गिरे और वाहन उन्हें कुचलते हुए निकल गया। घटना के कुछ देर बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। प्रभारी निरीक्षक राय ने बताया कि तीनों युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों तीनों को मृत घोषित कर दिया। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर इस घटना में शामिल ट्रक के बारे में सीसीटीवी फुटेज की मदद से पता लगाया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static