तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक के उड़े परखच्चे, बाइक सवारों की मौके पर दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Monday, Mar 31, 2025 - 11:01 AM (IST)

Hathras News: हाथरस जिले के सिकंद्राराऊ कोतवाली क्षेत्र में एटा मार्ग पर एक अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। सिकंद्राराऊ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अरविंद राठी ने बताया कि एटा निवासी 2 युवक अनिल सिंह (25) और सत्यम (26) रविवार की रात करीब साढ़े 10 बजे मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे लेकिन रास्ते में सिकंद्राराऊ कोतवाली क्षेत्र में टोली गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी।

सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार 2 युवकों की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने बताया कि इस हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मोटरसाइकिल को टक्कर मारने वाले वाहन का चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। राठी ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उन्होंने कहा कि टक्कर मारने वाले वाहन और उसके चालक की तलाश की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static