5 बदमाश, एक मुठभेड़ और पुलिस की ऐतिहासिक जीत... जानिए UP के इस जिले में कैसे हुआ बदमाशों का सफाया

punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 08:51 AM (IST)

Meerut News: उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के मवाना थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस और एक अन्तर्राज्यीय अपराधी गिरोह के बीच मुठभेड़ में 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें 3 इनामी अपराधी भी शामिल थे। यह मुठभेड़ तिगरी कट मुबारिकपुर मोड़ के पास हुई, जब 5 बदमाश शराब की दुकान से लूट की योजना के बाद एक सफेद रंग की टोयोटा ग्लैंजा कार में फरार हो रहे थे।

कैसे हुई मुठभेड़?
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने संदिग्ध कार को रुकने का इशारा किया, लेकिन बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से 4 बदमाशों के पैरों में गोली लग गई। घायलों की पहचान रजनीश उर्फ छोटू, शिवम उर्फ गोलू, विनीत भडाना, और अंकित के रूप में हुई है। पुलिस ने 5वें बदमाश तरुण को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। इन गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ पहले से कई अपराधिक मामले दर्ज थे, और रजनीश, विनीत, तथा शिवम पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित था।

लूट की घटना और पुलिस की कार्रवाई
पुलिस द्वारा की गई जांच में पता चला कि यह गिरोह 2 दिन पहले मवाना की मिल रोड स्थित सरकारी शराब की दुकान पर हमला कर शराब और बीयर की पेटियां लूटने में सफल हुआ था। सेल्समैन अशोक कुमार के साथ मारपीट कर यह अपराधी शराब की पेटियां लेकर फरार हो गए थे। इस घटना का मामला एफआईआर संख्या 178/25 के तहत दर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि बदमाशों के पास से 4 तमंचे, जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किए गए हैं। घटना में प्रयुक्त टोयोटा कार भी पुलिस ने कब्जे में ली है। घायल बदमाशों को उपचार के लिए सीएचसी मवाना भेजा गया है और सभी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस टीम की अहम भूमिका
इस सफल कार्रवाई में मवाना थाना प्रभारी के नेतृत्व में 14 सदस्यीय पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस टीम ने अपनी तत्परता और साहस का परिचय देते हुए अपराधियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static