रातभर कार में घूमते थे 3 युवक, पूरे दिन उड़ाते रहते थे पैसा... अब सामने आया रईसी के पीछे का असली सच
punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 08:56 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_08_48_029406671mahobaarrest.jpg)
Mahoba News: उत्तर प्रदेश के महोबा में 3 युवक रातभर कार से घूमते थे और दिनभर पैसे उड़ाते थे। इन युवकों का कोई भी कामकाज नहीं था, लेकिन उनके पास हमेशा पैसा रहता था। जब पुलिस को उनकी रईसी की वजह का पता चला तो वे भी चौंक गए। दरअसल, ये युवक रात को कार में घूमते थे और बकरियां चुराने का काम करते थे। फिर चोरी की बकरियों को बेचकर वह पैसा कमाते थे और ऐश करते थे।
बकरी चोरी करने वाले 2 शातिर अपराधी गिरफ्तार
मिली जानकारी के मुताबिक, महोबा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बकरी चोरी करने वाले 2 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित था। पुलिस ने इनके पास से चोरी की बकरियों की बिक्री से मिले 11,020 रुपए और वारदात में इस्तेमाल की गई डिजायर कार भी बरामद की है।
जानिए, कैसे हुआ पूरे मामले का खुलासा?
पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब कुछ दिन पहले खन्ना थाना क्षेत्र के ग्राम घंडुआ में तीन बदमाशों ने 6 बकरियां चुराकर अपनी डिजायर कार में लादने की कोशिश की। जब बकरी मालिक जाग गया, तो बदमाशों ने भागने की कोशिश की। इस दौरान एक आरोपी बृजराज सिंह कार से गिरकर घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने अन्य 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
जानिए, पुलिस पूछताछ में क्या बोले पकड़े गए अपराधी?
पुलिस के अनुसार, यह गिरोह पिछले कुछ समय से ग्रामीण इलाकों में लग्जरी कार से बकरी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। इनकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में हो रही बकरी चोरी की घटनाओं पर काबू पाने की उम्मीद जताई जा रही है। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि उन्होंने चुराई हुई बकरियों को 17 हजार रुपए में बेचा था और वह पैसे आपस में बांट लिए थे।
गिरफ्तार आरोपी मुन्ना का एक लंबा आपराधिक इतिहास
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में इस्तेमाल की गई डिजायर कार (UP 77 AR 1284) और चोरी की बकरियों को बेचने से मिले 11,020 रुपए नकद बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपी मुन्ना का एक लंबा आपराधिक इतिहास है।