''17 दिन'' बाद युवक का शव कब्र से निकाला गया, मामला जान उड़ जाएंगे होश

punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 02:00 PM (IST)

बस्ती : उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 18 वर्षीय युवक का शव 17 दिन बाद कब्र से निकाला गया। दरअसल, प्रदुम गुप्ता की एक सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद 17 जनवरी को मौत हो गई थी। हादसा 19 दिसंबर 2024 को हुआ था। लेकिन प्रदुम गुप्ता की मां मीना गुप्ता का दावा है कि यह दुर्घटना नहीं, बल्कि योजनाबद्ध तरीके से की गई हत्या है। प्रदुम गुप्ता की मां मीना ने आरोप लगाते हुए कहा कि पारिवारिक जमीनी विवाद के चलते उनके पट्टीदारों ने इस घटना को अंजाम दिया है। इन्हीं आरोपों के चलते प्रदुम गुप्ता का शव 17 दिन बाद कब्र से निकाला गया है। 

JCB की मदद से शव को बाहर निकाला गया
इस पूरे मामले से इलाके में सनसनी फैल गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन को इसमें हस्तक्षेप करना पड़ा। नगर क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि मीना गुप्ता की शिकायत के बाद मजिस्ट्रेट के आदेश अनुसार JCB की मदद से शव को कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह साफ होगा कि यह दुर्घटना थी या हत्या। पुलिस द्वारा लिए गए इस कदम का उद्देश्य मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि करना है। 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
सभी को अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का बेसब्री से इंतजार है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही इस मामले की गुत्थी सुलझ सकती है। पुलिस ने जांच को तेज करते हुए सभी संबंधित पहलुओं पर गौर करना शुरू कर दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई तय जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static