आभूषण की दुकान में लूट के बाद मर्डर! दुकानदार को बदमाशों ने बनाया निशाना... क्या था बदमाशों का असली मकसद?

punjabkesari.in Saturday, May 03, 2025 - 10:21 AM (IST)

Agra News: आगरा पुलिस आयुक्तालय (कमिश्नरेट) के सिकंदरा थाना क्षेत्र में आभूषणों के शो रूम में शुक्रवार की दोपहर लूटपाट के बाद बदमाशों ने शो रूम के मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दिनदहाड़े जौहरी के शो रूम में 2 बदमाशों ने लूट और हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने पहले सिकंदरा थाना क्षेत्र के ‘बालाजी ज्‍वैलर्स' के शो रूम में लूटपाट की और उसके बाद शो रूम के बाहर मालिक योगेश चौधरी (55) की गोली मारकर हत्या कर दी। सरेआम लूट और हत्या की वारदात के बाद दोनों बदमाश फरार हो गए।

हथियारों के दम पर शो रूम से लूटी ज्वेलरी, विरोध करने पर युवक को मारी गोली
मिली जानकारी के मुताहिक, शो रूम पर काम करने वाली कर्मचारी रेनू ने कहा कि नकाबपोश दो बदमाश आए। दोनों के हाथों में हथियार थे। एक ने कहा कि अगर चिल्लाई तो गोली मार देंगे और फिर दोनों बदमाशों ने सोने और चांदी के आभूषण लूट लिए। इसी बीच शो रूम के बाहर योगेश चौधरी आ गए। योगेश चौधरी ने स्कूटर खड़ा किया और बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की तो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी।

लूट की वारदात CCTV में कैद, बदमाशों की तलाश में पुलिस की कई टीमें सक्रिय
शहर क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सोनम कुमार ने बताया कि दोपहर 12 बजे लूट की यह घटना हुई। उन्होंने कहा कि घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है और इलाके के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड वीडियो को खंगाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि बदमाशों की धरपकड़ के लिए कई टीम लगा दी गई हैं। इसकी जानकारी अभी नहीं है कि शो रूम में कितने रुपए के आभूषण की लूट की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static