बदायूं में कराहती कुदरत: छह शव और एक सवाल... किसकी नफरत बनी बंदरों की जान की दुश्मन?

punjabkesari.in Sunday, May 04, 2025 - 11:20 AM (IST)

Badaun News: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में 6 बंदर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए और पुलिस ने उन्हें जहर दिए जाने का संदेह जताया है। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना उसहैत थाना क्षेत्र के नगला शिंभू इलाके में हुई जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

बंदरों की मौत पर पुलिस जांच शुरू, जहर देने का संदेह
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि छह बंदरों की मौत की सूचना मिलने पर हमने जांच के लिए 2 टीम बनाई हैं। स्थानीय निवासियों से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार संदेह है कि गांव के ही किसी व्यक्ति ने बंदरों को जहर दिया है। हम फिलहाल उस व्यक्ति की पहचान करने में जुटे हैं। सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में दावा किया गया है कि एक स्थानीय ग्रामीण ने समुदाय में तनाव भड़काने के लिए बंदरों को जहर खिलाया।

स्थिति शांतिपूर्ण, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के बाद होगी कार्रवाई
श्रीवास्तव ने कहा कि गांव में स्थिति शांतिपूर्ण है। मृत मिले बंदरों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की कि अभी तक कोई औपचारिक शिकायत (तहरीर) दर्ज नहीं की गई है। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और औपचारिक शिकायत के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static