''रोज डे'' पर 11वीं की छात्रा को हेल्थ ऑफिसर ने किया प्रपोज, मना करने पर जो हुआ आपने सपने में भी नहीं सोचा होगा
punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2025 - 06:17 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_18_15_047658229amroha.jpg)
Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ और मारपीट के मामले में आरोपी कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर आरोप है कि उसने छात्रा को रोज-डे पर प्रपोज किया था, जिसे लड़की ने ठुकरा दिया।
जानिए, क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक घटना के बाद, जब पीड़ित छात्रा ने आरोपी की बात नहीं मानी, तो उसने जबरदस्ती मिठाई खिलाने की कोशिश की। छात्रा ने मिठाई खाने से मना किया, जिसके बाद आरोपी ने उस पर मिठाई फेंक दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें आरोपी छात्रा के साथ अभद्रता करते हुए नजर आ रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि आरोपी बलविंदर उर्फ मोंटी, जो कि नौनेर गांव के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में तैनात है, छात्रा के साथ मारपीट कर रहा है। यह घटना तब हुई जब छात्रा अपने गांव से वेलनेस सेंटर जा रही थी।
पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
पीड़िता ने घटना के बाद गजरौला थाने में जाकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और 24 घंटे के अंदर उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार होने के बाद आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां उसका रिमांड मंजूर हो गया और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसे कंधों पर लटकाकर ले जाते हुए भी दिखाया, जिससे यह साफ होता है कि पुलिस ने उसे सबक सिखाने का प्रयास किया है। फिलहाल, मामले की जांच जारी है और पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।