24 घंटे में अयोध्या पुलिस ने प्रदीप यादव को सकुशल उनके घर नहीं भेजा तो होगा आंदोलन... सपा ने कार्यकर्ता के लिए दी चेतावनी

punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 11:20 PM (IST)

Lucknow News: लोकतंत्र के महापर्व में बुधवार को मिल्कीपुर के उत्साही मतदाताओं ने रिकॉर्ड बना दिया। वोटों की बारिश कुछ इस तरह हुई कि विधानसभा क्षेत्र न सिर्फ प्रथम श्रेणी में पास हुआ बल्कि नया कीर्तिमान भी बना डाला। वर्ष 2022 में हुए अब तक के सर्वाधिक 60.44 प्रतिशत मतदान को पीछे छोड़ते हुए उपचुनाव में 65.35 फीसदी मतदान हुआ। वहीं उपचुनाव के दौरान पार्टी कार्यकर्ता को हिरासत में लेने और इनायतनगर SO द्वारा की गई अभद्रता से सपा ने अयोध्या पुलिस को चेतावनी दे डाली।  

  

समाजवादी पार्टी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘24 घंटे में यदि अयोध्या पुलिस ने प्रदीप यादव को सकुशल उनके घर नहीं भेजा तो समाजवादी पार्टी आंदोलन करेगी। मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के दौरान जिला पंचायत सदस्य के पति प्रदीप यादव जी से इनायतनगर SO देवेंद्र पांडे ने की थी अभद्रता, कहे थे अपशब्द, अत्यंत निंदनीय।’

बता दें कि अयोध्या जिले के इनायतनगर थाना प्रभारी का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वायरल ऑडियो में इंस्पेक्टर समाजवादी पार्टी नेता प्रदीप यादव को गाली देते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही इंस्पेक्टर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष पर भी टिप्पणी करते नजर आ रहा है। बातचीत में इंस्पेक्टर प्रदीप यादव की ऐसी की तैसी करने की बात कह रहे हैं। यहां तक कह रहे हैं कि अखिलेश यादव, जिनकी गोद में प्रदीप यादव बैठे हैं, भी उन्हें नहीं बचा पाएंगे। इतना ही नहीं इंस्पेक्टर प्रदीप यादव को मिट्टी में मिलने की धमकी दे रहे हैं और खुलेआम अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। सपा ने इंस्पेक्टर इनायत नगर अयोध्या, देवेंद्र पांडे द्वारा पार्टी के नेता प्रदीप यादव के साथ अत्यंत ही अभद्र आचरण के आरोपों के संबंध में यूपी के डीजीपी को मामले को तत्काल संज्ञान लेने को भी कहा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static