कन्नौज दुष्कर्म मामला: आरोपी नवाब के भाई नीलू का नया कारनामा आया सामने, पुलिस ने गिरफ्तारी पर घोषित किया 25 हजार का इनाम
punjabkesari.in Thursday, Aug 29, 2024 - 08:04 AM (IST)
Kannauj Rape Case: उत्तर प्रदेश की कन्नौज पुलिस ने एक लड़की से बलात्कार के आरोपी पूर्व ब्लॉक प्रमुख के भाई की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी नवाब सिंह यादव के भाई नीलू पर धन का लालच देकर पीड़ित लड़की की बुआ पर यादव के पक्ष में बयान बदलने का दबाव बनाकर मामले में पुलिस जांच को गुमराह करने का आरोप है। कन्नौज से सांसद रहीं समाजवादी पार्टी की नेता डिंपल यादव का करीबी बताया जाने वाला यादव फिलहाल इसी मामले में जेल में है। लड़की की बुआ उसे नौकरी दिलाने के बहाने 11 और 12 अगस्त की रात को यादव के निजी इंटर कॉलेज ले गई थी। उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरोपी पूर्व ब्लॉक प्रमुख के भाई की गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि बलात्कार के मामले में आरोपी बुआ का बयान बदलने के आरोप में पुलिस, बलात्कार के आरोपी नवाब सिंह यादव के भाई नीलू यादव की तलाश कर रही है। नीलू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी भी कर रही है। नीलू यादव फिलहाल फरार है और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।
जानिए, पुलिस पूछताछ में और क्या बोली पीड़िता की बुआ?
आनंद ने बताया कि पीड़िता की बुआ ने गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में पुलिस को बताया कि नवाब सिंह यादव के भाई नीलू यादव ने उस पर बयान बदलने का दबाव बनाया था और उसके परिचित के खाते में 4 लाख रुपये भी जमा कराए थे। पुलिस ने इसके सुबूत जुटा लिए हैं। इस घटना ने राजनीतिक विवाद को भी जन्म दे दिया है। सत्तारूढ़ भाजपा ने विपक्षी समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए यादव के समाजवादी पार्टी से जुड़ाव को उजागर किया है। हालांकि, सपा ने आरोपी से खुद को अलग करते हुए कहा कि वह उसका सदस्य नहीं है और पिछले कुछ सालों से 'पार्टी विरोधी गतिविधियों' में शामिल है।