एक भाई की हार्ट अटैक से मौत तो दूसरे भाई ने उठाया ऐसा कदम, उन्नाव में कहासुनी के बाद हुई दिल दहला देने वाली घटना
punjabkesari.in Sunday, Mar 16, 2025 - 12:35 PM (IST)

Unnao News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां जिले में बांगरमऊ क्षेत्र के छतरपुर कोलिया में बीते शनिवार रात को चचेरे भाइयों के बीच हुई कहासुनी के बाद एक भाई की हार्ट अटैक मौत हो गई, जिसके बाद दूसरे भाई ने भी खुदकुशी कर ली। इस घटना के बाद से गांव में हड़कंप मचा हुआ है।
उन्नाव में कहासुनी के बाद हुई दिल दहला देने वाली घटना
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 32 वर्षीय सुधीर, जो दिल्ली में मजदूरी करता था, होली के त्योहार पर 3 दिन पहले ही गांव लौटा था। शनिवार रात उसकी 25 वर्षीय चचेरे भाई अनूप से मामूली कहासुनी हुई। थोड़ी ही देर बाद, सुधीर को सीने में तेज दर्द शुरू हुआ और वह गिर पड़ा। परिवार वाले उसे मदार नगर गांव के एक नर्सिंग होम ले गए, लेकिन वहां से उसे सीएचसी (कम्युनिटी हेल्थ सेंटर) भेज दिया गया। डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं परिजनों ने बताया कि सुधीर की मौत हार्ट अटैक से हुई हो सकती है। इस घटना के तुरंत बाद, अनूप ने डर के मारे अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस एक ही परिवार में दो मौतों से स्वजन में चीख-पुकार मच गई।
एक भाई की हार्ट अटैक से मौत तो दूसरे भाई फांसी पर झूला
बताया जा रहा है कि अनूप अविवाहित था और 4 भाईयों और 3 बहनों में दूसरे नंबर का था। वह गांव में मजदूरी कर अपना जीवन यापन करता था। वहीं, सुधीर अपनी पत्नी पूजा और 3 बच्चों के साथ दिल्ली में रहकर काम करता था। उसकी पत्नी और बच्चे इस हादसे से बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। वहीं कोतवाल अवनीश सिंह ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले में किसी भी पक्ष ने कोई आरोप नहीं लगाया है।