प्रेम में पागल मां ने रचा फिल्मी ड्रामा! पति से बोर होकर बेटी के बॉयफ्रेंड संग बढ़ाए रिश्ते, फिर घर से उड़ाए 10 लाख के गहने

punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 10:43 AM (IST)

Viral News: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ भागने की योजना बनाई और इस प्लान को पूरा करने के लिए अपने पति के घर से करीब 10 लाख रुपए के गहने चुरा लिए। चौंकाने वाली बात ये है कि गहने चोरी करने के बाद महिला खुद ही थाने पहुंचकर चोरी की शिकायत दर्ज कराने पहुंच गई।

कहां का है मामला?
यह मामला मुंबई के गोरेगांव पूर्व, संतोष नगर स्थित बीएमसी कॉलोनी का है। महिला का नाम है उर्मिला रमेश हलडदिवे, और उसके पति रमेश धोंडु हलडदिवे बीएमसी (मुंबई नगर निगम) में कर्मचारी हैं।

प्रेमी के लिए रची साजिश
उर्मिला सोशल मीडिया के जरिए एक व्यक्ति से प्रेम संबंध में थी। वह अपने पति के ऑफिस जाने के बाद प्रेमी से बातें करती थी। धीरे-धीरे दोनों ने साथ भागने का प्लान बना लिया।

बेटी का बॉयफ्रेंड भी शामिल
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि उर्मिला ने अपनी 18 साल की बेटी के बॉयफ्रेंड से भी नजदीकियां बढ़ा ली थीं। उसने कुछ गहने बेटी के बॉयफ्रेंड को भी छिपाने के लिए दिए।

कैसे खुला पूरा मामला?
उर्मिला ने दिंडोशी पुलिस स्टेशन में झूठी चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। सीनियर इंस्पेक्टर महेंद्र शिंदे के मुताबिक, पुलिस को शक हुआ और सभी घरवालों के कॉल डिटेल्स निकाले गए। कॉल रिकॉर्ड में पता चला कि उर्मिला लगातार अपने प्रेमी और बेटी के बॉयफ्रेंड से संपर्क में थी।

बॉयफ्रेंड से पूछताछ में खुल गया राज
पुलिस ने बेटी के बॉयफ्रेंड से पूछताछ की, तो उसने पूरा सच उगल दिया। इसके बाद उर्मिला से सामना कराकर पूछताछ की गई, और उसने मान लिया कि वो पति को छोड़कर प्रेमी के साथ भागना चाहती थी। चोरी के गहनों को बेचकर जो पैसे मिले, वो प्रेमी के खाते में भेज दिए गए।

पुलिस ने क्या किया?
उर्मिला की निशानदेही पर एक ज्वेलरी शॉप से चोरी के गहने बरामद कर लिए गए। उर्मिला को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अब उसके प्रेमी की तलाश में जुटी हुई है।

सोशल मीडिया में चर्चा का विषय
अब यह मामला सोशल मीडिया और लोकल मीडिया में तेजी से वायरल हो गया है। लोग इस तरह के घरेलू झगड़े, रिश्तों की उलझन और अपराध की प्लानिंग को लेकर चकित हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static