खुलेआम नशा, खामोश पुलिस! लखनऊ में कार्रवाई के बाद हड़कंप... अब SHO-चौकी इंचार्ज सस्पेंड

punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 09:31 AM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कैसरबाग इलाके में खुलेआम गांजा बिक्री के मामले ने तूल पकड़ लिया है। वायरल वीडियो और लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कैसरबाग थाना प्रभारी सुनील सिंह और घसियारी मंडी चौकी इंचार्ज विजय यादव को सस्पेंड कर दिया है।

क्या है पूरा मामला?
सूत्रों से मिली जामकारी के मुताबिक, घसियारी मंडी क्षेत्र में लंबे समय से गांजा बिक्री की शिकायतें सामने आ रही थीं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि उन्होंने 2 अलग-अलग मौकों पर गांजा बेचने वाले तस्करों को पकड़कर पुलिस को सौंपा, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इसी दौरान, एक तस्कर को गांजा की पुड़ियों के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया और पुलिस के हवाले किया गया। आरोप है कि उसने चौकी इंचार्ज विजय यादव के सामने तस्करी की बात कबूल भी की थी, इसके बावजूद उसे रिहा कर दिया गया। बताया जा रहा है कि जब शिकायत थाना प्रभारी सुनील सिंह से की गई, तब भी कोई कदम नहीं उठाया गया। इसके बाद रविवार रात एक अन्य संदिग्ध को गांजा बेचते हुए पकड़ा गया, लेकिन वह मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

वायरल वीडियो के बाद हरकत में आई पुलिस
वीडियो वायरल होते ही मामला पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में आया। पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर के निर्देश पर डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने कार्रवाई करते हुए दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।

गांजा तस्करों पर FIR दर्ज
पुलिस अब सक्रिय हो गई है और दोनों तस्करों के खिलाफ विधिवत मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही पूरे प्रकरण की विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

स्थानीय लोगों का आरोप
स्थानीय व्यापारी प्रियांश श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी आशीष सोनकर इलाके में महीनों से गांजा सप्लाई कर रहा था। उनकी मानें तो शिकायत करने के बावजूद पुलिस ने आंखें मूंद रखी थीं, जिससे नाराज होकर लोगों ने खुद कार्रवाई शुरू की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static