संभल में सुरक्षा का ''नया किला'' तैयार, जिन पत्थरों से पुलिसवालों पर किया था हमला, उन्हीं से खड़ी कर दी पुलिस चौकी, मुस्लिम लड़की ने किया उद्घाटन!
punjabkesari.in Friday, Dec 12, 2025 - 05:28 PM (IST)
संभल : उत्तर प्रदेश के संभल जिले के दीपा सराय इलाके में एक नयी पुलिस चौकी का शुक्रवार को उद्घाटन किया गया। बताया जा रहा है कि इस चौकी के निर्माण में उन पत्थरों का इस्तेमाल किया गया जो पिछले साल शाही जामा मस्जिद के पास हुई हिंसा के दौरान कथित तौर पर पुलिस पर फेंके गए थे। एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आठ साल की मुस्लिम लड़की जुनैरा फैसल ने औपचारिक तौर पर पुलिस चौकी का उद्घाटन किया।
संभल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार ने कहा, “24 नवंबर की हिंसा के बाद, हमने इलाके की जांच की और पुलिस चौकी बनाने का फैसला किया। पुलिसवालों पर हमला करने और उन्हें घायल करने के लिए इस्तेमाल किए गए पत्थरों की 15 ट्रॉलियां चौकी के निर्माण में इस्तेमाल की गई हैं।” चौबीस नवंबर 2024 को, मुगल-काल की जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान संभल के कोट गरवी इलाके में हिंसा भड़क गई थी। इस घटना में गोली लगने से चार लोगों की मौत हो गई थी जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए।
अधिकारी ने कहा कि इलाके में कई आदतन अपराधियों का रिकॉर्ड खोला गया, उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए गए हैं, और आतंकी गतिविधियों से जुड़े संदिग्धों के खिलाफ आतंकवाद रोधी दस्ता (एटीएस) की मदद से कार्रवाई जारी है। संभल के जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि संभल में 37 पुलिस चौकियों का निर्माण किया जाना है, जिनमें से कई का निर्माण पूर्ण हो चुका है। उन्होंने कहा कि आज दीपा सराय पुलिस चौकी का निर्माण पूर्ण हुआ है। पेंसिया ने कहा कि दीपा सराय जिले के “सबसे संवेदनशील इलाकों” में से एक है। उन्होंने कहा, “इस चौकी से पुलिस सुरक्षा मजबूत होगी।”
झांसी : यूपी के झांसी में आईजी आकाश कुलहरि ने पुलिसकर्मियों की लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सख्त संदेश दिया है। मऊरानीपुर थाने और एसएसपी कार्यालय के निरीक्षण के दौरान संतोषजनक जवाब न मिलने और फॉलोअप में भारी गड़बड़ियां सामने आने पर आईजी ने कई कर्मचारियों को तुरंत निलंबित कर दिया .... पढ़ें पूरी खबर......

