फ्लाइट कैंसिलेशन के डर से लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्री की मौत! तबीयत बिगड़ी... Amausi Airport पर समय पर नहीं मिला इलाज, तोड़ा दम

punjabkesari.in Monday, Dec 08, 2025 - 12:59 PM (IST)

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर फ्लाइट का इंतजार कर रहे कानपुर के अनूप पांडे की अचानक तबियत बिगड़ने के कुछ ही देर बाद मौत हो गई। वह एक रिश्तेदार की तेरहवीं में शामिल होकर बेंगलुरु वापस जा रहे थे। तेरहवीं में शामिल होने के लिए वह पांच दिन पहले आए थे। शुक्रवार शाम को उनकी दिल्ली होते हुए बेंगलुरु की कनेक्टिंग फ्लाइट थी। 

एयरपोर्ट पर समय पर इलाज न मिलने से हुई मौत- परिजन 
वहीं परिजनों का आरोप है कि लगातार फ्लाइट कैंसिलेशन की खबरों से वह तनाव में थे और एयरपोर्ट पर समय पर इलाज न मिलने से उनकी मौत हो गई। उनके भाई अनिल पांडे के अनुसार, लगातार फ्लाइट कैंसिलेशन से घबराहट और तनाव के कारण अनूप पांडे की तबीयत बिगड़ी। जिसके बाद उन्हें पास के लोक बंधु अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिवार का आरोप है कि यदि एयरपोर्ट पर ही उन्हें समय से प्राथमिक उपचार मिल जाता, तो शायद उनकी जान बच सकती थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

बेंगलुरु में परिवार के अकेले होने से चिंतित थे अनूप 
आपको बता दें कि अनूप पांडे एक निजी बेवरेजेस कंपनी में फाइनेंस एग्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत थे। वह बेंगलुरु में अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते थे। परिवार बेंगलुरु में अकेला था और अनूप की छुट्टियां भी खत्म हो चुकी थीं, जिसके कारण वह घर लौटने को लेकर काफी चिंतित थे।

यह भी पढ़ें : SHO अरुण राय मामले में महिला कांस्टेबल मीनाक्षी गिरफ्तार, खून से लथपथ मिला था शव, ‘गार्ड ऑफ ऑनर' के साथ अंतिम संस्कार; विवादों से रहा है पुराना नाता 

जालौन : उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के कुठौद थाने के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत के मामले में पुलिस ने एक महिला आरक्षी को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। उनके मुताबिक, राय के गृह जिले संत कबीर नगर में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया ... पढ़ें पूरी खबर.... 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static