बिजनौर में बाघ का आतंक! तेंदुए के बाद अब बाघ ने मचाई दहशत, अलर्ट मोड पर वन विभाग
punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2025 - 02:11 PM (IST)
Bijnor News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में लोग अभी तक तेंदुए के आतंक से परेशान थे, लेकिन अब गन्ने के खेत में बाघ दिखाई देने से दहशत और बढ़ गई है। अफजलगढ़ के ग्राम अमाननगर में एक गन्ने के खेत में बाघ धूप में आराम फरमाते हुए दिखाई दिया। इसके बाद से खेत में काम करने पहुंचे किसान घबराए हुए हैं और उन्होंने खेतों में जाना बंद कर दिया है। घटनास्थल पर मौजूद कुछ ग्रामीणों ने बाघ का वीडियो बना लिया और उसे वन विभाग को भेजा। वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया, जिसके बाद वन विभाग सतर्क हो गया और तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी।
वन विभाग की सतर्कता और सुरक्षा उपाय
वन विभाग ने बाघ को पकड़ने के लिए खेत में पिंजरा लगा दिया है और उसमें एक बकरी को भी बांध दिया है। इसके साथ ही, बाघ की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए आसपास के क्षेत्र में छह ट्रैप कैमरे भी लगाए गए हैं। इसके अलावा, बाघ की तलाश के लिए ड्रोन कैमरा का भी उपयोग किया जा रहा है।
गांव में दहशत का माहौल
जिस खेत में बाघ दिखा है, उसके आसपास के गांव जैसे देवानंद पूरी, रेहड़, नवादा, और केहरीपुर में दहशत का माहौल बन गया है। इन गांवों के लोग अब बाघ को तुरंत पकड़ने की मांग कर रहे हैं।
वन विभाग का दौरा
मुरादाबाद मंडल के वन विभाग के वन संरक्षक रमेश चंद्र ने भी घटना की जानकारी मिलने के बाद बिजनौर का दौरा किया और घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने जिले के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बाघ को पकड़ने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं और जल्दी से जल्दी उसे सुरक्षित स्थान पर भेजा जाए। इस घटना ने क्षेत्र के ग्रामीणों में खौफ पैदा कर दिया है और वे अब अपने कामकाजी स्थानों पर जाने से डर रहे हैं। वन विभाग पूरी कोशिश कर रहा है कि बाघ को जल्द ही पकड़कर सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।