बहराइच में आदमखोर तेंदुए का आतंक, 3 ग्रामीणों को जानलेवा हमला कर किया घायल.....गांव में दहशत का माहौल

punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2025 - 01:26 PM (IST)

Bahraich News: उत्तर प्रदेश में बहराइच के कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के निशानगाड़ा रेंज में एक अजीब घटना हुई, जब गुरुवार को गन्ने के खेत से निकलकर एक तेंदुआ आबादी क्षेत्र में घुस आया। तेंदुए ने तीन ग्रामीणों पर हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने में जुटी हुई है

गन्ने के खेत में दिखा तेंदुआ, फिर मचा हड़कंप
यह घटना निशानगाड़ा रेंज के भठ्ठा बरगदहा ग्राम पंचायत कारीकोट के श्रीकिशन के खेत की है, जहां कुछ ग्रामीणों ने तेंदुए को गन्ने के खेत में घूमते हुए देखा। जैसे ही यह जानकारी मिली, गांव में सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए। भीड़ को देखकर तेंदुआ डरकर गन्ने के खेत से निकलकर संदीप के घर में घुस गया। इस पर गांव में अफरा-तफरी मच गई और लोग तेंदुए को घर में बंद करने के लिए घेरने का प्रयास करने लगे।

तेंदुए ने तीन ग्रामीणों पर किया हमला
भीड़ को देख तेंदुआ घबराया और उसने घर में घुसने के बाद संदीप, रमाकांत और इंद्र दयाल पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। निशानगाड़ा वन क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र श्रीवास्तव, वन दारोगा इसरार अहमद और वनकर्मी राजेश कौशल मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद हाका लगाकर तेंदुए को जंगल की ओर भगा दिया।

घायलों को अस्पताल भेजा गया
इसके बाद घायल ग्रामीणों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजौली में इलाज के लिए भेजा गया, जहां से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर रेफर कर दिया गया। डीएफओ कतर्नियाघाट बी. शिव शंकर ने बताया कि वन विभाग की टीम को मौके पर तैनात किया गया है और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

अजगर का भी हुआ रेस्क्यू
वहीं, एक और घटना में कतर्नियाघाट रेंज के सदर बीट के कुरकुरी कुआं गांव में अजगर निकल आया। यह अजगर पूर्व प्रधान जाहिद खान के मुर्गी फार्म में देखा गया, जिससे उनके परिवार में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर वन रक्षक अब्दुल सलाम और उनकी टीम मौके पर पहुंचे और अजगर का रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया। अजगर का वजन लगभग 20 किलो और लंबाई 8 फीट थी। इस घटना के बाद से क्षेत्र में वन्यजीवों के प्रति सतर्कता बढ़ गई है और ग्रामीणों को सावधान रहने के निर्देश दिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static