नशे में चोर बना मेहमान! अलमारी तोड़ी, जेवर चुराए... फिर आराम से गद्दे पर सो गया चोर; सुबह उठते ही जमकर हुई धुनाई
punjabkesari.in Monday, Aug 04, 2025 - 12:23 PM (IST)

Kanpur News: उत्तर प्रदेश में कानपुर जिले के नजीराबाद इलाके में एक ऐसी अजीब चोरी की घटना सामने आई है, जिसे जानकर हर कोई हैरान है। एक नशे में धुत चोर चोरी करने तो गया, लेकिन घर के आरामदायक बिस्तर ने उस पर ऐसी नींद का जादू चलाया कि वह वहीं सो गया! सुबह जब घरवालों की नींद खुली, तो चोर उनके ही बिस्तर पर खर्राटे लेता मिला।
चुपके से घर में घुसा था चोर
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना कानपुर के नजीराबाद क्षेत्र की है। जहां रात को अरुण कुमार नाम का युवक, जो नशे की हालत में था, चोरी करने के इरादे से विनोद कुमार के घर में घुसा। घर के सदस्य दूसरे कमरे में सो रहे थे, जिसका फायदा उठाकर वह सीधे कमरे में पहुंचा और अलमारी का ताला तोड़ दिया। अलमारी में रखे जेवरात चुपचाप अपनी जेब में डाल लिए। चोरी करने के बाद अरुण की नजर कमरे के नरम गद्दे और बिछे बिस्तर पर पड़ी। नशे में होने के कारण वह खुद को रोक ना सका और वहीं लेट गया। कुछ ही पलों में उसे गहरी नींद आ गई।
सुबह घरवालों ने देखा तो मचा हड़कंप
सुबह जब विनोद कुमार की नींद खुली और वे कमरे में पहुंचे, तो उन्होंने बिस्तर पर किसी अजनबी को सोते देखा। पहले तो हैरानी हुई, फिर नजर टूटी हुई अलमारी और गायब जेवरों पर गई, तो तुरंत सब समझ में आ गया कि ये कोई चोर है। इसके बाद परिवार के अन्य सदस्य भी जाग गए और गुस्से में आकर चोर की जमकर धुनाई कर दी।
वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने किया गिरफ्तार
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। घरवालों ने तुरंत पुलिस को बुलाया। नजीराबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी अरुण कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, चोर मोहल्ले के ही दूसरी तरफ रहता है। उसकी जेब से चोरी के जेवरात भी बरामद कर लिए गए हैं।
पुलिस ने दी जानकारी
एडीसीपी महेश कुमार ने बताया कि आरोपी अरुण कुमार ने चोरी करने की कोशिश की थी, लेकिन नशे की हालत में वह घर के अंदर ही बिस्तर पर सो गया। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और अब उससे पूछताछ की जा रही है।
इलाके में चर्चा का विषय बनी घटना
अब यह अजीबोगरीब चोरी की खबर अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है। लोग कह रहे हैं – “चोरी करने गया और नींद में खुद को पकड़वा बैठा!”