घोड़ी चढ़ना बना गुनाह? आगरा में दलित दूल्हे और बारातियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, डीजे बना बहाना!

punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 07:34 AM (IST)

Agra News: उत्तर प्रदेश में आगरा के नगला तल्फी इलाके में एक दलित दूल्हे पर कथित तौर पर हमला करने के लिए 9 नामजद और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। इस घटना में बाराती पक्ष के कई लोग घायल हुए हैं। पीड़ित पक्ष की शिकायत में आरोप लगाया गया है कि उच्च जाति के कुछ लोगों ने दूल्हे और बारातियों के साथ जमकर मारपीट की।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
नगला तल्फी निवासी अनिता द्वारा दर्ज कराई शिकायत के मुताबिक, यह घटना बुधवार शाम उस समय हुई जब मथुरा से उसकी बेटी की बारात यहां पहुंची थी। गांव से कुछ दूर पर एक बारात घर में शादी होनी थी। शिकायत के मुताबिक, जैसे ही डीजे संगीत के साथ बारात आगे बढ़ी, कुछ लोग लाठी डंडे लेकर पहुंचे तथा दूल्हे और कई अन्य बारातियों पर हमला किया। इन हमलावरों ने दूल्हे और अन्य बारातियों को पीटा जिसकी वजह से विवाह स्थल पर कोई कार्यक्रम नहीं हो सका और पूरा कार्यक्रम घर पर संपन्न कराया गया।

दलित दूल्हे और बारातियों पर हमला करने के आरोप में मामला दर्ज
सहायक पुलिस आयुक्त पी के राय ने कहा कि घायल हुए लोगों का इलाज कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच की जा रही है। राय ने बताया कि पुलिस ने 9 नामजद और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static