Agra News: घने कोहरे में हुआ दर्दनाक हादसा, स्लीपर कोच ने मैक्स पिकअप को 100 मीटर तक घसीटा.... 3 श्रमिकों की मौत
punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2025 - 12:57 PM (IST)
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में शनिवार रात घने कोहरे के कारण एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। अछनेरा के गांव मगूर्रा के पास न्यू दक्षिणी बाईपास पर स्लीपर कोच और मैक्स पिकअप में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में मैक्स पिकअप सवार तीन श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक श्रमिक घायल हो गए।
मजदूरों को लेकर जा रही थी मैक्स पिकअप
यह घटना शनिवार रात लगभग 1 बजे की है। सिकंदरा के अरतौनी स्थित सेलम फैक्ट्री से 30 श्रमिक नाइट शिफ्ट खत्म करके मैक्स पिकअप से अपने गांव जनूथा, मगोर्रा और अछनेरा जा रहे थे। घने कोहरे के कारण गांव मगोर्रा के पास बना कट चालक को दिखाई नहीं दिया। चालक ने कट पार करने के बाद अचानक ब्रेक लगाए और बैक करने की कोशिश की। इसी दौरान पीछे से आती स्लीपर कोच ने मैक्स पिकअप में टक्कर मार दी।
2 हिस्सों में बंट गई मैक्स पिकअप
टक्कर इतनी भीषण थी कि मैक्स पिकअप दो हिस्सों में बंट गई और स्लीपर कोच उसे 100 मीटर दूर तक घसीटते हुए ले गई। इस दुर्घटना में स्लीपर कोच का अगला हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
3 श्रमिकों की मौत, एक दर्जन घायल
हादसे में 2 श्रमिकों, मोनू (पुत्र होतम सिंह) निवासी नसीरपुर, मैनपुरी और मनोज कुमार (पुत्र नारायण सिंह) निवासी जनूथा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य श्रमिक ललित, निवासी किरावली, ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस दुर्घटना में मैक्स पिकअप में सवार एक दर्जन से अधिक श्रमिक घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने तुरंत एसएन मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया है। घायलों में 4 श्रमिकों की हालत गंभीर बताई जा रही है।