आनंद वेलुकुमार ने रचा इतिहास, स्पीड स्केटिंग विश्व चैंपियनशिप विजेता बने, सीएम योगी ने दी बधाई
punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 11:13 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्केटिंग में नया कीर्तिमान स्थापित करने वाले आनंद वेलुकुमार को बधाई दी है। 22 साल के आनंदकुमार ने चीन में आयोजित स्पीड स्केटिंग विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।
मुख्यमंत्री ने मंगलवार को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि, ' स्पीड स्केटिंग विश्व चैंपियनशिप 2025 में सीनियर पुरुष 1000 मीटर स्प्रिंट में स्वर्ण पदक जीतकर स्केटिंग में भारत के पहले विश्व चैंपियन बनने पर आनंदकुमार वेलकुमार को हार्दिक बधाई। आपका द्दढ़ संकल्प और उपलब्धि हर युवा भारतीय को बड़े सपने देखने और उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेगी। आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए मेरी शुभकामनाएँ।'
Heartiest congratulations to Anandkumar Velkumar on becoming India’s first World Champion in skating by clinching Gold in the Senior Men’s 1000m Sprint at the Speed Skating World Championships 2025.
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 16, 2025
Your determination and achievement will inspire every young Indian to dream big…
गौरतलब है कि भारत के आनंदकुमार वेलकुमार ने स्केटिंग में नया इतिहास रच दिया है। 22 साल के आनंदकुमार ने चीन में आयोजित स्पीड स्केटिंग वल्डर् चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इस तरह वह स्केटिंग विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। उन्होंने मेन्स सीनियर 1000 मीटर स्प्रिंट इवेंट में पहला स्थान हासिल किया। वेलकुमार ने 1:24.924 सेकंड के समय के साथ फिनिश लाइन पार की और भारत के पहले वल्डर् चैंपियन स्केटर बन गए।