अयोध्या में 3 से 11 अक्टूबर तक बंद रहेंगी नॉन वेज की सभी दुकानें, जानिए क्यों जारी हुआ यह आदेश?

punjabkesari.in Wednesday, Oct 02, 2024 - 07:28 AM (IST)

Ayodhya News: अयोध्या जिला प्रशासन ने नवरात्र उत्सव के दौरान 3 से 11 अक्टूबर तक जिले में सभी प्रकार के मांस उत्पादों की बिक्री, वितरण और परोसने पर प्रतिबंध लगाने की मंगलवार को घोषणा की। यह आदेश अयोध्या के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के सहायक आयुक्त ने जारी किया है।

PunjabKesari

नवरात्र के दौरान मांस उत्‍पादों की बिक्री और वितरण पर प्रतिबंध
मिली जानकारी के मुताबिक, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के आदेश में कहा गया है कि आगामी नवरात्र उत्सव के मद्देनजर अयोध्या जिले में सभी बकरा/मुर्गा/मछली/मांस की दुकानें 3 से 11 अक्टूबर तक बंद रहेंगी। इस आदेश की जद में मांसाहारी भोजन परोसने वाले होटल और रेस्तरां भी शामिल हैं। इस अवधि के दौरान सभी भोजनालयों को मांस परोसने या पकाने की अनुमति नहीं होगी।

PunjabKesari

आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कानूनी कार्रवाई
आदेश में कहा गया है कि अगर आम जनता को इस अवधि के दौरान इन दुकानों या रेस्तरां में कोई मांस बिकता या संग्रहीत मिलता है, तो वे विभाग को फोन नंबर 0527-8366607 पर सूचित करें। इस आदेश का पालन न करने पर संबंधित संचालकों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static