बाबर ने जो अयोध्या-संभल में किया, वही काम बांग्लादेश में हो रहा है... अयोध्या में सीएम योगी ने दिया बड़ा बयान
punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2024 - 02:15 PM (IST)
अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में रामायण मेले का शुभारंभ करते हुए बांग्लादेश और संभल मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बाबर के सिपहसालार ने 500 साल पहले जो अयोध्या और संभल में किया था, वही आज बांग्लादेश में हो रहा है। इन तीनों की प्रकृति एक है। तीनों का डीएनए एक जैसा है। उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बिना अपराधियों और गुंडों का संरक्षण पाए उनकी स्थिति वैसी हो जाती है, जैसे बिना पानी के मछली की।
उन्होंने कहा कि भगवान राम ने लंका को जीता लेकिन राज्याअभिशेष विभीषण का किया था। यह देश कभी गुलाम नहीं होता। लेकिन हमारी आपसी मतभेद की वजह से चन्द्र मुट्ठी भर लोगों ने हमारे मंदिरों को अपवित्र किया। उन्हीं के जींस आज भी देश में हैं जो सामजिक ताने बाने को छिन्न भिन्न करने का काम करते है। उन्होंने कहा कि अगर कोई मानता है कि सब कुछ बंग्ला देश में हो रहा है तो गलतफहमी में न रहे क्यों कि यहां पर कुछ ऐसे लोग है जो सामाजिक ताने बाने को बिगाड़ने का काम कर रहे हैं यहां पर कुछ ऐसे लोग हैं जो दुनिया के कई देशों में प्रापर्टी को खरीदकर रखा है यहां पर संकट आएगा तो दूसरे देश भाग जाएंगे। अगर कुछ भी प्रेरणा हम प्रभु के उच्च आदर्शों से ले सकें तो हमारा जन्म और जीवन दोनों धन्य हो जाएगा।
सीएम योगी ने कहा कि आज लोग लोहिया के नाम पर राजनीति करते है लेकिन लोहिया के आदर्श को अपने जीवन में अंगीकार नहीं करेंगे... आज समाजवादी सिर्फ परिवार वादी बनकर रह गया है। लोहिया ने कहा था सच्चा समाजवादी वही है जो सम्पति के मोह से मुक्त हो, लेकिन जो उनके नाम पर राजनीति कर रहे हैं वह सिर्फ संपत्ति और परिवार वाद के आगे बढ़ा रहे हैं।