Azamgarh News: लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर विहिम के पदाधिकारी को मिली धमकी, PM मोदी और CM योगी का भी किया जिक्र

punjabkesari.in Tuesday, Nov 05, 2024 - 03:19 PM (IST)

Azamgarh News: (शुभम सिंह) लॉरेंस बिश्नोई, जिसके नाम में आए दिन लोगों को धमकियां मिल रही हैं। कभी बिहार के सांसद पप्पू यादव तो कभी बाल संत अभिनव अरोड़ा को। यहीं नहीं कहा जा रहा है बॉलीबुड के कई ऐसे अभिनेता हैं जिन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकियां मिल चुकी है। ऐसा ही एक मामला अब सामने आया है यूपी के आजमगढ़ जिले से। जहां विश्व हिंदु महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष विष्णु कांत चौबे को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी मिली है। इतना ही नहीं धमकी देने वाले ने पीएम मोदी र सीएम योगी सहित एक अन्य व्यक्ति को जान से मारने की धमकी दी है। बता दें कि इस मामले में विष्णुकांत ने मेंहनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया. लेकिन जब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो सोमवार को उन्होंने एसपी से गुहार लगाई।

धमकी देने वाले ने कहा- तुम्हारे साथ PM CM को भी मार दूंगा
एसपी हेमराज मीना को दिए प्रार्थना पत्र में पीड़ित विष्णुकांत चौबे ने बताया कि वह 2004 से योगी आदित्य नाथ से जुड़कर विश्व हिंदु महासंघ के विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए वर्तमान में प्रदेश उपाध्यक्ष के पद कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनके मोबाइल पर 02 नवंबर की दोपहर करीब 11 बजकर 30 मिनट पर एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने अपना नाम राहुल बताया। फोन करने वाले ने कहा कि तुम योगी के साथ काम करते हो तुम्हें और योगी, मोदी को जान से मार देंगे। इसके बाद वो सीएम योगी व पीएम मोदी को गद्दी-भद्दी गालियां देने लगा, वहीं 24 घंटे में जान से मारने की धमकी भी दी।

शिकायत दर्ज कराने के बाद फिर दोबारा मिली धमकी
आपको बता दें कि पीड़ित विष्णुकांत चौबे ने जब इसकी सूचना थाना मेंहनगर पर दी तो थानाध्यक्ष द्वारा मुकदमा दर्ज कर आरोपी को फोन किया गया। जिसके बाद उस व्यक्ति द्वारा उन्हें रात करीब 8 बजकर 30 मिनट पर फोन किया गया. उसके साथ दो और व्यक्ति थे उन दोनों व्यक्तियों द्वारा उन्हें एफआईआर को वापस लेने का दबाव देते हुए जान से मारने की धमकी दी जाने लगी। फोन करने वालों ने अपने आप को लॉरेंस बिश्नोई का आदमी बताते हुए उससे बात करवाने को भी कहा। वहीं इस मामले में एसपी आजमगढ़ हेमराज मीणा ने कहा कि थाना मेंहनगर में एक मुकदमा पंजीकृत किया गया है, जिसके बाद से कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static