क्रिकेट मैच में 50 रुपये हारने की घिनौनी सजा; UP में 10वीं के दलित छात्र संग 7 दोस्तों ने किया गैंगरेप, वीडियो बनाया, फिर 1 महीने तक नोचा जिस्म
punjabkesari.in Tuesday, Jul 22, 2025 - 06:01 PM (IST)

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 10वीं के दलित छात्र के साथ उसके 7 दोस्तों ने क्रिकेट मैच में 50 रुपये हारने पर जंगल में कुकर्म किया। फिर उसकी वीडियो बना ली। बाद में वीडियो वायरल करने की धमकी देकर एक महीने तक उसके साथ कुकर्म करते रहे।
क्रिकेट मैच में हारा था 50 रुपये
पूरा मामला सहारनपुर के रामपुर मनिहारान का है। यहां के निवासी दसवीं के पीड़ित छात्र ने पुलिस को बताया कि वो मोहल्ले के कुछ युवकों के साथ क्रिकेट खेलने जाता था। लगभग एक महीने पहले क्रिकेट मैच में 50 रुपये लगाए थे लेकिन वह हार गया। हार के बाद उसके पास शर्त के पचास रुपये देने के लिए नहीं थे। तभी सभी आरोपियों ने उससे रुपए मांगे तो उसने रुपए देने के लिए समय मांगा था। हारे हुए रुपए न देने पर आरोपी उसे बातचीत करते हुए बहाने से जंगल ले गए।
पीड़ित छात्र की आपबीति
पीड़ित छात्र ने बताया कि जंगल में सभी आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और धमकी देते हुए उसके कपड़े उतारे। फिर दो लड़कों ने उसके हाथ-पैर पकड़ लिए। तीसरे ने उसका मुंह दबा दिया। उसके बाद 2 युवकों ने उसके साथ कुकर्म किया। इस दौरान कुछ युवकों ने उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया था। बाद में सभी आरोपियों ने युवक को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगे। पीड़ित ने रुपए देने की हामी भरते हुए वीडियो वायरल न करने की विनती की। फिर भीअन्य 5 आरोपियों ने धमकी देकर उसे जंगल बुलाकर कुकर्म किया। ये सिलसिला एक महीने तक लगातार चलता रहा।
परिवार को बताया पूरा मामला
परिजनों ने बताया कि पुलिस ने सात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, किशोर का मेडिकल परीक्षण भी करवाया। इस घटना क्रम में एसपी सिटी व्योम बिंदल का कहना है कि परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। किशोर का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। मामले की जांच जारी है। जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।