'मेरी मौत का जिम्मेदार सिर्फ अरुण है...' हाथ पर सुसाइड नोट लिखकर TGT छात्रा ने दी जान; गांव के ही दो सगे भाई संबंध बनाने का बना रहे थे दबाव
punjabkesari.in Friday, Aug 01, 2025 - 03:43 PM (IST)

Amroha News, (मो. आसिफ): उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा में ब्लैकमेलिंग से तंग आकर 25 वर्षीय टीजीटी छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा का शव घर के कमरे में फंदे से लटका मिला। छात्रा ने सुसाइड नोट में गांव के दो सगे भाइयों पर फोटो वायरल करने की धमकी देकर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। छात्रा ने हाथ पर लिखा, पेपर तो कोई भी फाड़ देता है लेकिन हाथ का लिखा सब देखेंगे। मेरी मौत का जिम्मेदार सिर्फ अरुण है।
मामला अमरोहा के सैदनगली थाना क्षेत्र के देहरा मिलक गांव का है। दुष्यन्त की 25 वर्षीय लड़की रुचि जो टीजीटी की छात्रा थी। कुछ दिन पहले रुचि गांव के लड़के के साथ बाइक पर बैठकर कहीं जा रही थी तभी उसके गांव के ही रहने वाले तहेरे भाई के बेटे अरुण ने उसकी फोटो खींच लिया और उस फोटो के सहारे रुचि को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और अरुण ने रुपए लेकर मामला खत्म करने की डिमांड कर दी। बताया जा रहा है कि रुचि ने करीब 5 हजार रुपए भी दे दिए लेकिन आरोपी ने 50 हजार की मांग कर दी, जिसके बाद ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली। छात्रा का शव उसके घर के कमरे में फंदे से लटका मिला। पुलिस ने शव को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है।
परिजनों ने अरुण और उसके भाई सुशील पर मानसिक उत्पीड़न और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
छात्रा की भाभी मोनिका ने बताया कि गांव के अरुण और सुशील मेरी ननद रूचि को बहुत परेशान करते थे। एक साल पहले अपने चचेरे भाई के साथ एक बार बाइक से किसी काम से जा रही थी। तभी इन दोनों ने उसकी वीडियो बना ली थी। तब से ये दोनों उसे ब्लैकमेल कर रहे थे। उससे पैसे मांगते, कहते, हमारे साथ संबंध बनाओ नहीं तो वीडियो सबको दिखा देंगे। इस बात से मेरी ननद बहुत परेशान रहने लगी थी।