Ballia News: जरा बच के! मोबाइल चार्जर से हुई बड़ी दुर्घटना, युवती की मौत ने सबको किया हैरान

punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2024 - 08:48 AM (IST)

Ballia News: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के एक गांव में रविवार को मोबाइल चार्ज करने के दौरान करंट लगने से एक युवती की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, बांसडीह थाना क्षेत्र के सारंगपुर गांव में नीतू (22) चार्ज पर लगे अपने मोबाइल को बिजली के बोर्ड से हटा रही थी कि तभी चार्जर में करंट आने से नीतू बुरी तरह से झुलस गई। पुलिस ने बताया कि नीतू के शोर मचाने पर मां ने उसे छुड़ाने की कोशिश की लेकिन उसे भी बिजली का तेज झटका लगा।

मोबाइल चार्ज करने के दौरान करंट लगने से युवती की मौत
पुलिस के अनुसार, शोर सुनकर पहुंचे लोगों ने नीतू को किसी तरह डंडे से अलग किया और बांसडीह के प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बांसडीह थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संजय सिंह ने बताया कि नीतू को मृत अवस्था में सरकारी अस्पताल ले जाया गया था और इस मामले में परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। वहीं एक अन्य मामले में गड़वार थाना क्षेत्र के सिकरिया खुर्द गांव में शनिवार शाम एक महिला की धान काटने वाली हार्वेस्टर मशीन की चपेट में आने से मौत हो गई।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पुलिस के अनुसार, गड़वार थाना क्षेत्र के हथौड़ी गांव की बिंदु देवी (50) शनिवार शाम अपने खेत में काम कर रही थी कि तभी वह हार्वेस्टर मशीन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने बताया कि देवी ने उपचार के लिए ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। गड़वार थाना प्रभारी मूल चन्द्र चौरसिया ने रविवार को बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतका के पति राधा किशुन राम की तहरीर पर हार्वेस्टर मशीन के अज्ञात चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static