Banda News: चप्पल निकालने के लिए कुएं में एक-एक कर उतरे 3 लोग, जहरीली गैस की चपेट में आने से तीनों की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Monday, Sep 23, 2024 - 07:28 AM (IST)

Banda News: उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के बिसंडा क्षेत्र में रविवार को सूखे कुएं में उतरे 3 लोगों की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि बड़ागांव निवासी किसान अनिल (40) अपने सूखे पड़े आधे बंद कुए की सफाई के साथ कुएं में 10- 12 फीट नीचे लगे लोहे की गाटर को ग्लेंडर मशीन से कटवा रहा था कि उसकी चप्पल कुएं में गिर गई, जिसे निकालने के लिए अनिल रस्सी के सहारे कुएं में उतर गया। तभी वह जहरीली गैस के प्रकोप से बेहोश हो गया। जिसे बचाने के लिए पड़ोसी 19 वर्षीय मजदूर संदीप वर्मा नीचे उतरा। तब वह भी बेहोश हो गया। यह देखकर तीसरा मजदूर 21 वर्षीय बाला वर्मा भी नीचे रस्सी से उतर गया। जहां वह भी बेहोश हो गया।

कुएं में जहरीली गैस से तीन मरे
घटना की सूचना पर अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार सहित समस्त संबंधित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी दल- बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। जहां रेस्क्यू कर दमकल कर्मचारियों द्वारा सभी को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया और उन्हें तत्काल स्थानीय रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना का कारण जहरीली गैस प्रतीत हुई। मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और विधिक कार्रवाई शुरू की गई है। अपर जिला अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की कार्रवाई पूरी की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static