खाने की मांग पर खौफनाक वारदात! बांदा में पत्नी ने पति के गले में चाकू घोंपा—बच्चों संग मायके फरार, गंभीर हालत में कानपुर रेफर
punjabkesari.in Monday, Dec 08, 2025 - 10:13 AM (IST)
Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां मामूली कहासुनी के बाद पत्नी ने अपने पति पर धारदार चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। आरोप है कि पति ने जैसे ही खाना मांगा, पत्नी भड़क गई और गुस्से में उसके गले में चाकू घोंप दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।
चाकू मारकर बच्चों संग मायके चली गई पत्नी
वारदात के बाद महिला ने ना सिर्फ अपने मायके वालों को बुलाया, बल्कि घायल पति को खून से लथपथ हालत में घर में छोड़कर बच्चों को लेकर मायके चली गई। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई।
पुलिस ने घायल को पहुंचाया अस्पताल
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल पति को अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक इलाज के बाद उसकी हालत बिगड़ती देख डॉक्टरों ने उसे कानपुर के हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल के डॉक्टर अभिनव ने बताया कि पीड़ित के गले पर गहरा घाव है, इसलिए बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर किया गया।
पति रोज शराब पीकर करता था झगड़ा: पुलिस
पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि पति रोजाना शराब पीकर पत्नी से झगड़ा करता था। इसी विवाद के चलते दोनों के बीच बहस बढ़ी और पत्नी ने चाकू से हमला कर दिया।
क्या है पूरा मामला?
यह घटना बिसंडा थाना क्षेत्र के घुरी गांव की है। घायल युवक 28 वर्षीय बलराम है, जो मजदूरी कर परिवार चलाता है। परिजनों के मुताबिक बलराम देर शाम घर पहुंचा। घरेलू बात को लेकर पति-पत्नी में बहस शुरू हुई। बलराम ने पत्नी से खाना मांगा। गुस्से में पत्नी ने चाकू उठाकर उसके गले पर वार कर दिया। इसके बाद महिला अपने मायके वालों को बुलाकर बच्चों सहित मायके चली गई।
पत्नी के खिलाफ केस दर्ज
पीड़ित के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पत्नी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि उसकी तलाश की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

