दहेज के लालची दूल्हे की शर्मनाक हरकत: 350 मेहमान, 6 लाख का नुकसान... मेहंदी रचाए दुल्हन करती रही इंतजार

punjabkesari.in Wednesday, May 28, 2025 - 08:46 AM (IST)

Bijnor News: उत्तर प्रदेश में बिजनौर जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां दहेज में कार ना मिलने के कारण दूल्हा बारात लेकर नहीं आया। शादी के दिन दुल्हन हसना परवीन मेहंदी लगाए बारात का बेसब्री से इंतजार करती रही, लेकिन बारात नहीं पहुंची।

शादी की सभी तैयारियां धरी की धरी रह गईं
मिली जानकारी के मुताबिक, यह मामला कोतवाली देहात क्षेत्र के महेश्वरी जट गांव का है। जहां हसना की शादी बिजनौर के दारा नगर गंज निवासी आसिफ से तय हुई थी। दुल्हन के पिता शकील अहमद ने बताया कि शादी से पहले ही लड़के वालों को ₹3.5 लाख नकद दिए जा चुके थे। लेकिन शादी से ठीक एक दिन पहले, दूल्हे की तरफ से कार की अतिरिक्त मांग कर दी गई।

गरीबी बनी वजह, टूटी शादी
दुल्हन पक्ष ने जब कार देने में असमर्थता जताई और बताया कि वे गरीब परिवार से हैं, तो दूल्हा और उसका परिवार नाराज हो गया और बारात ही नहीं लेकर आया। इस बीच, दुल्हन के घर में शादी की तमाम तैयारियां पूरी हो चुकी थीं। करीब 350 मेहमानों के खाने का इंतजाम किया गया था। लेकिन बारात ना आने से घर में अफरा-तफरी और मातम फैल गया। इस हादसे से परिवार को करीब ₹6 लाख रुपए का आर्थिक नुकसान हुआ और समाज में शर्मिंदगी का भी सामना करना पड़ा।

पुलिस में शिकायत, जांच शुरू
घटना के बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है और दूल्हे पक्ष पर दहेज मांगने व शादी तोड़ने की शिकायत की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद दुल्हन के घर में खुशियों की जगह मायूसी और गुस्सा पसरा हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static