धर्मांतरण का बड़ा खेल! 3 हजार सिखों का कराया धर्म परिवर्तन; दिया जा रहा ये लालच
punjabkesari.in Saturday, May 17, 2025 - 03:30 PM (IST)

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में धर्मांतरण का एक बड़ा खेल चल रहा है। यहां पर करीब तीन हजार सिखों ने अपना धर्म बदल लिया। बताया जा रहा है कि भारत-नेपाल सीमा के पास गांवों में जबरदस्ती सिखो का धर्मांतरण कराया जा रहा है। वह प्रलोभन, अंधविश्वास और रोग निवारण की बात कहकर धर्म परिवर्तन करा रहे है।
जानकारी के मुताबिक, ऑल इंडिया सिख पंजाबी वेलफेयर काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष व लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष हरपाल सिंह जग्गी ने जानकारी दी है कि भारत-नेपाल सीमा के गांवों के करीब तीन हजार सिखों का पिछले कुछ समय में धर्मांतरण कराया जा चुका है। उन्होंने कहा कि लालच देकर जबरन लोगों का धर्मांतरण कराया गया है। धर्म परिवर्तन करने वाले 160 परिवारों की सूची भी उन्होंने डीएम-एसपी को सौंपी है।
रोग निवारण की बात कहकर कराया धर्मांतरण
बताया जा रहा है कि हरपाल सिंह जग्गी ने कहा कि गांव बैल्हा, टाटरगंज, बमनपुर भागीरथ में 20 हजार से अधिक आबादी है। नेपाल से आने वाले पादरी वर्ष 2020 से सिखों का जबरन धर्मांतरण करा रहे हैं। वे विभिन्न प्रकार के प्रलोभन, अंधविश्वास और रोग निवारण की बात कहकर धर्म बदलने को मजबूर कर रहे हैं। लोग भी इस लालच में आकर अपना धर्म बदल रहे है। उन्होंने इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, विधायक और सेवानिवृत पुलिस अफसर राजेश्वर सिंह, सांसद बृजलाल को भी जानकारी देकर निष्पक्ष जांच कराने करी मांग की है।