5 दिन तक कोई कुछ नहीं समझा, फिर खेत से आई बदबू... और सामने आया हत्या का वो खेल जिसे जानकर रूह कांप जाए

punjabkesari.in Sunday, Apr 20, 2025 - 12:11 PM (IST)

Muzaffarnagar News: पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के नई मंडी क्षेत्र के कमल नगर मोहल्ले में 15 अप्रैल से लापता 25 वर्षीय ई-रिक्शा चालक शुभम का शव बरामद किया है। हत्या के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दूसरे आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, शुभम का शव शनिवार देर रात गन्ने के खेत से मिला, और पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ कि हत्या में सचिन नाम के एक व्यक्ति और उसके ससुर प्रवीण का हाथ था। सचिन ने कबूल किया कि उसने और उसके ससुर ने शुभम का रिक्शा चुराने के लिए उसकी हत्या कर दी थी, और शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया।

एक आरोपी को गिरफ्तार कर दूसरे की तलाश में जुटी पुलिस
सचिन ने अपनी गिरफ्तारी के बाद बताया कि दोनों आरोपियों ने अपनी साजिश को इतनी सफाई से रचा था कि 5 दिन तक किसी को कोई सुराग नहीं मिला। फिर खेत से आई बदबू और सच्चाई सामने आ गई। पुलिस ने सचिन की जानकारी पर शव और चोरी किए गए रिक्शे को बरामद कर लिया, लेकिन दूसरा आरोपी प्रवीण अब भी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static