दामाद संग भागी सास; ससुर बोला- सामने आई तो जान से मार दूंगा...
punjabkesari.in Sunday, Apr 13, 2025 - 11:51 AM (IST)

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई। यहां पर अधेड़ उम्र की महिला बेटी के मंगेतर के साथ भाग गई है। एक हफ्ते बाद बेटी की शादी होने वाली थी, लेकिन मां अपने होने वाले दमाद के साथ फरार हो गई। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला। उनकी लोकेशन उत्तराखंड में मिली है। इस मामले में महिला के पति ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि अगर महिला और उसका दमाद सामने आया तो वो जान से मार देगा।
'हम उससे कोई रिश्ता नहीं रखेंगे'
महिला के पति ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि अब अगर उसकी पत्नी सामने आ गई तो वह उसकी जान ले लेगा। अब उसे उससे कोई रिश्ता नहीं रखना। वह हमारे लिए मर गई। पत्नी तीन लाख रुपये और पांच लाख रुपये से अधिक के आभूषण लेकर युवक के साथ भाग गई। उसने कहा कि अब वो उससे कोई रिश्ता नहीं रखेगा। बेटी की शादी दूसरी जगह करने का विचार करेगा, लेकिन अभी इस बारे में कुछ नहीं सोचा।
पुलिस से लगाई गुहार
महिला के पति ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उसका साढ़े पांच लाख रुपये के जेवरात व साढ़े तीन लाख रुपये वापस करा दे। उन्होंने कहा कि हमें उससे कोई रिश्ता नहीं रखना। हमारे लिए वो मर गई है।
16 अप्रैल को था बेटी का विवाह
रिश्तों को शर्मसार करने वाली ये घटना बेटी और युवक की शादी से एक हफ्ते पहले हुई है। इस घटना से दोनों परिवार सदमे में हैं और पुलिस अब भागे हुए जोड़े की तलाश कर रही है। दुल्हन के पिता ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया युवक के साथ उनकी बेटी का 16 अप्रैल को विवाह था और इसके लिए यह जेवरात बनवाए गए थे।
दोनों घंटों-घंटों करते थे फोन पर बात
महिला मडराक थाना क्षेत्र के एक गांव में रहती है। युवक पड़ोसी गांव का निवासी है। पिता ने कहा, "मेरी पत्नी हमारी बेटी के मंगेतर से घंटों बात करती थी, लेकिन हमने कभी नहीं सोचा था कि यह इस तरह खत्म होगा। उसने हमें बर्बाद कर दिया है।" युवक रविवार सुबह अपने पिता से यह कहकर घर से निकला कि "कोई भी उससे संपर्क करने की कोशिश न करे क्योंकि वह एक लंबी यात्रा पर जा रहा है।" उसके पिता ने दुल्हन के परिवार से संपर्क किया, लेकिन पाया कि युवक वहां नहीं था, और न ही युवती की मां। इसके बाद युवक के पिता ने मडराक थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की और फरार जोड़े की तलाश करने लगी।