पैरंट्स हो जाए सावधान! गैरमौजूदगी में बच्चे नहीं सेफ, मां का नाम लेकर घर में घुसे युवक ने कर दिया ऐसा कांड, अब हाथ पर हाथ धरे बैठे मां-बाप

punjabkesari.in Monday, Apr 14, 2025 - 04:35 PM (IST)

नोएडा: यूपी के नोएडा के फेज-1 थाना क्षेत्र के सेक्टर-15 से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक एमएनसी कंपनी में काम करने वाले पैरंट्स ऑफिस चले गए थे। पैरंट्स की गैरमौजूदगी में बदमाश घर पहुंचा। उसने बच्चे से मां के रहने पर आने की बात कही, लेकिन बाद में घर से करीब 4 लाख रुपये की जूलरी, 35 हजार कैश और 700 यूएस डॉलर लेकर फरार हो गया। जिसे लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।

दूसरी महिला से मां के नाम पर कराई बात 
इस मामले को लेकर ज्योत्सना सिन्हा ने पुलिस को बताया कि घटना 10 अप्रैल की है। वह और उनके पति ऑफिस में थे। उनके 13 और 5 साल के बेटे घर पर थे। इस बीच बाइक सवार एक युवक आया और उनका नाम लेकर कुछ पेपर देने के लिए कहा। इतना ही नहीं अपने मोबाइल से बच्चों की बात एक महिला से कराई, जिसका नाम  ज्योत्सना सिन्हा बताया। लेकिन आवाज अलग लगने पर बच्चे डर गए। बदमाश कमरे में गया और आलमारी से जूलरी, कैश लेकर फरार हो गया। 

किसी अनजान को घर में न दें एंट्री 
इस मामले को लेकर एडीसीपी नोएडा सुमित शुक्ला ने बताया कि केस दर्ज कर बदमाश की तलाश की जा रही है। जिसके लिए आसपास के कैमरों को चेक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वर्किंग पैरंट्स अपने बच्चों को यह सीख दें कि उनकी गैरमौजूदगी में किसी अनजान को घर में एंट्री नहीं देनी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static