Viral News: इंस्टाग्राम से शुरू हुई Love Story, फिर अचानक दूल्हा बन गया प्रेमी... जानिए किससे हुई शादी?
punjabkesari.in Thursday, Mar 27, 2025 - 09:26 AM (IST)

Jalaun News: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले से एक दिलचस्प और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जहां एक प्रेमी को अपनी प्रेमिका से चोरी-छिपे मिलने का भारी खामियाजा भुगतना पड़ा। गुजरात में काम करने वाला यह युवक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपनी प्रेमिका से जुड़ा था, और कुछ ही समय में यह दोस्ती प्यार में बदल गई।
प्रेमी का गुजरात से जालौन तक का सफर
मिली जानकारी के मुताबिक, गुजरात के अहमदाबाद में पानीपुरी का काम करने वाला प्रदीप सिंह, जो महेवा ब्लॉक के अभैदेपुर गांव का निवासी है, एक साल पहले इंस्टाग्राम पर बैरई गांव की श्यामा से दोस्ती करने के बाद उसके साथ प्यार में पड़ गया। बीते बुधवार को प्रदीप श्यामा से मिलने के लिए उसके गांव बैरई पहुंचा, लेकिन जैसे ही वह गांव पहुंचा, श्यामा के परिजनों ने उसे पकड़ लिया।
परिजनों ने करवा दी शादी, वीडियो वायरल
बताया जा रहा है कि प्रेमी को पकड़ने के बाद श्यामा के परिजनों ने उसे मारपीट करने के बजाय दोनों की शादी मंदिर में करवा दी। यह पूरी घटना गांव के काली मंदिर में हुई, जहां दोनों की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। बताया जा रहा है कि यह प्रेमी और प्रेमिका की तीसरी मुलाकात थी, और इसी मुलाकात में उनकी शादी कर दी गई।
परिजनों का विरोध, कोर्ट में रजिस्ट्रेशन की बात
इस घटना के बाद, प्रदीप के पिता को जब बेटे की शादी के बारे में पता चला, तो उन्होंने बेटे से कह दिया कि अब वह घर वापस ना आए। वहीं, श्यामा के परिवार वाले शादी को कोर्ट में रजिस्टर करवाने की बात कर रहे हैं।