Viral News: छोटा सा बच्चा, पर दिलों पर कब्जा, नाग-नागिन भी हो जाएं इसके दीवाने! मासूम ने किया सबको हैरान

punjabkesari.in Friday, Mar 14, 2025 - 02:48 PM (IST)

UP Desk: अक्सर सांप अपने बिलों से बाहर निकल आते हैं और सुरक्षित स्थान की तलाश में घरों में घुस जाते हैं। खासकर ग्रामीण इलाकों में सांपों का खतरा ज्यादा रहता है। ऐसे में जब सांप किसी घर में पहुंचता है, तो लोग सबसे पहले सपेरे या रेस्क्यू टीम को बुलाते हैं, जो सांप को पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ देते हैं। लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चा बिना किसी डर के एक खतरनाक सांप के साथ खेलता हुआ नजर आ रहा है। इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हो गए हैं।

वीडियो में दिखी हैरान करने वाली घटना
मिली जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर 'vivek_choudhary_snake_saver' नाम के यूजर ने पोस्ट किया है। वीडियो में दिखाया गया है कि एक बच्चा कुर्सी पर बैठा हुआ है, और उसके पास एक जहरीला सांप भी है। बच्चा इसे खिलौना समझकर सांप को पकड़ लेता है। हालांकि, जब सांप हिलने-डुलने लगता है तो बच्चा घबरा जाता है। थोड़ी देर बाद बच्चे को एहसास होता है कि यह कोई खिलौना नहीं, बल्कि असली सांप है। फिर भी, बच्चा भागने के बजाय सांप को नीचे उतारने की कोशिश करता है।

वीडियो ने मचाया धमाल
बताया जा रहा है कि इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो को लेकर यूजर्स के कमेंट्स आ रहे हैं। एक यूजर ने कहा कि बच्चे को नहीं पता कि यह क्या है, लेकिन अगर असली सांप ने उसे काट लिया तो जान का खतरा हो सकता है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि इतना खतरनाक वीडियो मत बनाओ, भाई। एक और शख्स ने टिप्पणी की कि ऐसी वीडियो बनाने में जान का खतरा हो सकता है। बच्चों को ऐसे खतरों से बचाना चाहिए। हालांकि, कुछ यूजर्स ने कहा कि यह सांप शायद जहर निकाला हुआ था, इसलिए उसने बच्चे को नहीं काटा। वहीं कुछ ने बच्चे की हिम्मत की तारीफ भी की।

क्या है इस वीडियो की हकीकत?
कुछ लोग मानते हैं कि यह सांप एक जहर निकाला हुआ सांप हो सकता है, क्योंकि वह बच्चा उसे बिना किसी डर के पकड़ रहा था। हालांकि, ऐसे खतरनाक सांपों के पास जाना और उनसे खेलना जोखिम भरा हो सकता है, और इस वीडियो ने कई लोगों को सतर्क किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static