Noida News: समाजवादी पार्टी के नेता की हत्या मामले में 6 लोगों को उम्रकैद और 3 बरी, जानिए कैसे और कब हुआ था मर्डर?

punjabkesari.in Tuesday, Apr 30, 2024 - 07:52 AM (IST)

Noida News: उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले की एक अदालत ने वर्ष 2019 में समाजवादी पार्टी (सपा) के एक स्थानीय नेता की हत्या के मामले में 6 लोगों को दोषी ठहराते हुए सोमवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। हालांकि, सपा के दादरी क्षेत्र अध्यक्ष रामटेक कटारिया की हत्या के मामले में 3 अन्य लोगों को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रण विजय प्रताप सिंह की अदालत ने बरी कर दिया

जानिए, क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, अतिरिक्त जिला सरकारी अधिवक्ता (एडीजीसी) नितिन कुमार त्यागी ने बताया कि अदालत ने प्रत्येक दोषी पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। कटारिया की 31 मई 2019 को दादरी इलाके की एक सड़क पर एक कार और दो मोटरसाइकिलों पर आए हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या का कारण जमीन संबंधी विवाद था।

सपा नेता की हत्या मामले में 6 लोगों को उम्रकैद और 3 बरी
बताया जा रहा है कि न्यायाधीश ने आदेश में कहा, ‘‘तथ्यों, परिस्थितियों, दोनों पक्षों द्वारा प्रस्तुत दलील और अपराध की प्रकृति तथा मृतक रामटेक कटारिया एवं उनके परिवार की स्थिति को ध्यान में रखते हुए इस मामले में बालेश्वर, कपिल उर्फ राणा, अन्नू कटारिया, कृष्णा, चंद्रपाल और नितेश को उम्रकैद की सजा सुनाई जाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static