कॉन्स्टेबल सौरभ मर्डर केस: आरोपी नन्हू और अब्दुल का पुलिस से आमना-सामना.... फिर एनकाउंटर में ऐसा हुआ हाल

punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 08:49 AM (IST)

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में कांस्टेबल सौरभ कुमार की हत्या करने वाले 2 मुख्य आरोपियों का सोमवार को पुलिस से आमना-सामना हो गया। मसूरी थाना क्षेत्र के जंगल में हुई मुठभेड़ में दोनों को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम नन्हू और अब्दुल सलाम हैं।

जानिए, क्या है पूूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, यह मामला 25 मई की रात का है। नोएडा के फेज-3 थाना क्षेत्र की पुलिस टीम मसूरी के नाहल गांव में लूट के आरोपी कादिर को पकड़ने गई थी। टीम जब उसे गिरफ्तार करके वापस लौट रही थी, तभी अचानक बदमाशों ने हमला कर दिया। इस हमले में कांस्टेबल सौरभ कुमार को सिर में गोली लगी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हमले में 4 अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे।

कैसे हुआ एनकाउंटर?
26 मई की सुबह मसूरी पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त टीम ने नाहल गांव के पास डीएमई अंडरपास के पास चेकिंग शुरू की। इसी दौरान एक बाइक आती दिखी। पुलिस ने बाइक को रोकने की कोशिश की, लेकिन बाइक पर सवार 2 लोगों ने रुकने की बजाय पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और भागने लगे। पीछा करने पर बाइक फिसल गई, और जवाबी कार्रवाई में दोनों को पैर में गोली लगी। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा।

कौन हैं आरोपी?
गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं:
नन्हू पुत्र इलियास
अब्दुल सलाम पुत्र अबरार
दोनों आरोपी नाहल गांव के ही रहने वाले हैं और कांस्टेबल सौरभ की हत्या के मामले में वांछित चल रहे थे।

पुलिस को क्या मिला?
पुलिस ने मौके से ये सामान बरामद किया:
दो देसी तमंचे
दो जिंदा कारतूस
दो खाली खोखा कारतूस
एक मोटरसाइकिल

कांस्टेबल सौरभ कुमार कौन थे?
सौरभ कुमार, 2016 बैच के कांस्टेबल थे। वह उत्तर प्रदेश के शामली जिले के रहने वाले थे और नोएडा के फेज-3 थाने में तैनात थे। बदमाशों ने हमले में उन पर फायरिंग, पत्थरबाजी और धारदार हथियारों से हमला किया। उनकी शहादत से पुलिस विभाग में गहरा शोक है।

पुलिस और प्रशासन ने क्या कहा?
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सौरभ की शहादत पर दुख जताया और अपनी सैलरी से 1 लाख रुपये की मदद देने की घोषणा की। पूरे जिले के पुलिसकर्मी एक दिन की सैलरी उनके परिवार को देंगे। डीसीपी सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया कि हमले में शामिल मुख्य आरोपी कादिर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। कादिर के खिलाफ 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह मसूरी थाने का हिस्ट्रीशीटर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static