दलित होने की इतनी बड़ी सज़ा? पहले शख्स को बेरहमी से उतारा मौत के घाट, फिर जला दिया शव

punjabkesari.in Sunday, Apr 13, 2025 - 03:01 PM (IST)

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश में प्रयागराज जिले के यमुना नगर के करछना थाना क्षेत्र के इटौरा गांव में शनिवार रात एक दलित व्यक्ति की कथित तौर पर हत्या कर उसका शव जला दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। सहायक पुलिस आयुक्त (करछना) वरुण कुमार ने बताया कि रविवार सुबह सूचना मिली कि असौटा गांव में एक बाग में अधजला शव मिला है जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने उसकी पहचान देवी शंकर (35) के रूप में की।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, कुमार ने बताया कि मृतक के पिता द्वारा दी गई तहरीर में शंकर की हत्या का आरोप दिलीप सिंह और अन्य पर लगाया गया है। शिकायत में कहा गया कि दिलीप ने शंकर को गेहूं की धुलाई के लिए बुलाया था। उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर कुल 7 लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और 6 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानिए, क्या कहना है पुलिस उपायुक्त विवेक चंद्र यादव का?
बताया जा रहा है कि इससे पूर्व, पुलिस उपायुक्त (यमुना नगर) विवेक चंद्र यादव ने एक न्यूज एजेंसी को बताया था कि शंकर (30) की हत्या कर उसका शव जलाने का प्रयास किया गया। यादव के अनुसार, आरोप है कि शंकर जिस व्यक्ति के घर मजदूरी करने गया था, उसी ने हत्या की। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static