उत्तर प्रदेश में जन्म होते ही 50 हजार की मालिक होगी बेटी

punjabkesari.in Tuesday, Mar 28, 2017 - 08:00 AM (IST)

लखनऊ: अब उप्र में जन्म होते ही बेटी 50 हजार की मालिक होगी। यूपी में भाजपा सरकार अपना चुनावी वादा पूरा करने के लिए ‘भाग्यलक्ष्मी’ योजना शुरू करेगी। योजना के तहत गरीब परिवार में बेटी का जन्म होते ही उसके नाम 50 हजार रुपए का बॉन्ड जारी होगा।

सूत्रों का कहना है कि इस योजना को लागू करने को जो प्रारंभिक प्रस्ताव तैयार किया गया है, उसमें एक मुश्त बॉन्ड के साथ लड़की के कक्षा 6 में दाखिला लेने पर 3 हजार रुपए, कक्षा 8 में दाखिला लेने पर 5 हजार व कक्षा 10 में पहुंचने पर 7 हजार और 12 में पहुंचने पर 8 हजार रुपए की राशि देने की बात कही गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static