रे*प के आरोपी को पीड़ित परिवार ने दी ऐसी सजा, पहले मुंह पर पोती कालिख... फिर चप्पलों से पिटाई कर भेजा थाने

punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 06:01 PM (IST)

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां एक 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी की सरेआम पिटाई की गई। पीड़ित बच्ची के परिवार ने आरोपी को पकड़कर पहले उसके चेहरे पर कालिख पोती और फिर बेल्ट तथा डंडों से उसकी पिटाई की। इसके बाद उन्हें आरोपी को पुलिस थाने ले जाना पड़ा। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।

एक शख्स की पिटाई का वीडियो आया सामने
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मुरादाबाद जिले के थाना सिविल लाइन क्षेत्र में एक व्यक्ति की सड़क पर पिटाई का वीडियो सामने आया है। पिटाई करने वालों में महिलाएं भी शामिल थीं, जो चिल्ला रही थीं कि आरोपी ने उनकी 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया है। पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपी ने पहले बच्ची को अपने घर से बुलाया और फिर उसे पास के खंडहर में ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।

मासूम से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम
पीड़ित परिवार का आरोप है कि आरोपी, जिसका नाम सत्यवीर है और वह एक सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है ने इस घिनौने कृत्य को मंगलवार को अंजाम दिया। जब बच्ची की नानी उसकी चीख सुनकर वहां पहुंचीं, तो आरोपी ने उन्हें धक्का देकर फरार होने में सफल रहा।

मामले की गंभीरता को समझते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर रही पुलिस
इस घटना के बाद बच्ची के परिवार ने आरोपी को पकड़कर उसे सरेआम सजा देने का निर्णय लिया। आरोपी का मुंह काला करने के बाद, उन्होंने उसे बेल्ट और डंडों से पीटा और फिर उसे सिविल लाइन थाने ले गए। घटना के समय सड़क पर भीड़ जमा हो गई और लोगों ने आरोपी के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिस मामले की गंभीरता को समझते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static