मुंह बांधकर रेता गला...काट की हाथों की नसें, पत्नी की हत्या कर लाश के साथ 3 दिन सोता रहा पति
punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 03:04 PM (IST)

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक पति ने दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी। उसने पहले अपनी पत्नी का मुंह बांधा और फिर चाकू से गला रेत दिया। इतने से भी उसका मन नहीं भरा तो फिर उसने हाथों की नस भी ब्लेड से काट दीं ताकि उसकी पत्नी कही बच न जाए। ऐसी दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम देने के बाद वह तीन दिन तक कमरे में शव के साथ सोता रहा। जानकारी होने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
अवैध संबंध के शक में की हत्या
बता दें कि यह घटना आगरा के सुंदरपाड़ा (थाना नाई की मंडी) की है। यहां पर ई-रिक्शा चालक शक्ति ने पत्नी पार्वती उर्फ शिवानी की हत्या कर दी। उसने पत्नी की हत्या अवैध संबंध के शक में की थी। आरोपी अपनी पत्नी पर शक करता था कि उसके संबंध दूसरे युवकों से है। पूछताछ में पता चला कि उसकी पत्नी को रील बनाने का शौक था। जिस वजह से वो दूसरे युवकों से बातचीत करती थी। अकेले बाहर घूमने भी चली जाती थी। उसे अनजान नंबरों से फोन मैसज आते थे। जिस वजह से वह अपनी पत्नी पर शक करता था।
ऐसे दी दर्दनाक मौत
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि हत्या के कुछ दिन पहले भी पत्नी बाहर घूमने गई थी। वो अनजान लोगों से बात करती थी। पूछने पर झगड़ा करती थी। 20 दिन पहले भी झगड़ा करके पत्नी भोपाल चली गई। वह किसी तरह से मनाकर उसे घर लेकर आया। जिसके कुछ दिन बाद बिना बताए अपनी भतीजी के साथ कैला देवी के दर्शन के लिए चली गई वह भी पीछे से पहुंच गया और उसे घर लेकर आया। दोनों में फिर से झगड़ा हुआ। तभी गुस्से में आकर उसने कपड़े से उसका मुंह कपड़े से कस दिया, जिससे वो चीख नहीं सकी। फिर आरोपी ने चाकू से गला रेत दिया। जान बच नहीं जाए, इसलिए हाथों की नस भी ब्लेड से काट दीं। उसे डर था कि कहीं उसकी पत्नी बच न जाए।
शव को ठिकाने लगाने की फिरार में था आरोपी
पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी पति शव को ठिकाने लगाने की फिरार में था। वो मौके की तलाश कर रहा था कि किसी तरह मौका मिले और शव को ठिकाने लगा दे। उसने हत्या के बाद अपनी पत्नी का फोन पड़ोसी को बेच दिया। फोन बेच कर मिले पैसों से वह हर रोज शराब पीकर घर आता और पत्नी के शव के साथ कमरे में सोता था। सुबह वह अपने घर से निकलकर अपने पड़ोसियों से बातचीत करता था ताकि किसी को शक न हो। तीन दिन तक उसने ऐसा ही किया। फिर एक दिन पत्नी की बहन घर आ गई और उसने घर में पड़ा शव देख लिया। तभी आरोपी फरार हो गया। पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया।