UP के इस जिले में नकली नोट बनाने वाले गैंग के 4 सदस्य गिरफ्तार, अब तक छापी है 1 करोड़ रुपए की फेक करेंसी

punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2025 - 01:14 PM (IST)

Pilibhit News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के बरखेड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले चार अंतर्राज्यीय अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 2.90 लाख रुपये की नकली भारतीय करेंसी और नोट बनाने की मशीन बरामद की गई है। पकड़े गए आरोपियों का संबंध शाहजहांपुर, बरेली और बदायूं से है।

यूट्यूब के जरिए सीख चुके थे नकली नोट बनाने की तकनीक
अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया ने बताया कि पुलिस को एक मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे यूट्यूब के जरिए नकली नोट बनाने की तकनीक सीख चुके थे। इसके बाद, वे नकली नोट बनाकर इन्हें ग्रामीण इलाकों में भोले-भाले लोगों को दे देते थे।

नकली नोट बनाने वाले 4 अपराधी गिरफ्तार
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से दो शाहजहांपुर जिले के हैं। उनके नाम रिजवान और अब्दुल सत्तार हैं। तीसरा आरोपी खलील अहमद बदायूं का रहने वाला है, जबकि चौथा आरोपी फरियाद बरेली का है। पुलिस का कहना है कि रिमांड पर लेकर इनसे पूछताछ की जाएगी। आरोपियों ने स्वीकार किया है कि उन्होंने अब तक 1 करोड़ रुपये के नकली नोट छापे हैं।

जानिए, क्या कहना है अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया का?
अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया ने कहा कि नकली नोट बनाने वाले इस गैंग का भंडाफोड़ किया गया है। पकड़े गए सभी आरोपियों को अब जेल भेजा जा रहा है। पुलिस ने इस गैंग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static