Farrukhabad News: सावन के चौथे सोमवार मंदिरों में उमड़े भक्त, शहर के शिवालयों में देखने को मिला शिव भक्तों का मेला
punjabkesari.in Monday, Aug 12, 2024 - 10:10 AM (IST)
(दिलीप कटियार)Farrukhabad News: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में सावन के चौथे सोमवार पर शहर के शिवालयों में शिव भक्तों का मेला देखने को मिला। भोर से ही श्रद्धालु मंदिरों में पहुंचने लगे। जलाभिषेक के लिए शहर से लेकर गांव तक के शिव मंदिरों में भक्तों की कतार देखने को मिली। अखिल भारत हिन्दू महासभा व जय भोले बाबा कमेटी की तरफ से सामूहिक कांवड़ यात्रा को निकाला गया। जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूरी ऊर्जा और जोश के साथ, भोलेनाथ की अटूटू भक्ति भाव में रंग के भाव-विभोर आस्था का सौलाब उमड़ा। दुर्वासा ऋषि आश्रम के सामने माँ गंगा के तट से जल भरकर पाण्डेक्श्वर नाथ मंदिर के लिए रवाना हुए। जिसमें 201 कांवड़ द्वारा भोलेनाथ के मंदिर में जलाभिषेक किया गया। इस वर्ष भी बुजुर्गों, महिलाओं, बच्चों और नौजवानों ने इस यात्रा में बड़ी संख्या में हिस्सा लिया।
मिली जानकारी के मुताबिक, शहर के श्रावण मास के चौथे सोमवार को शहर के प्रमुख शिवालयों में बाबा के दर्शन और जलाभिषेक के लिए भक्त भोर पहर से मंदिर पहुंचे। बोल-बम के जयकारों के बीच भक्तों ने बाबा का विधिवत पूजन अर्चन किया। शहर के पांडेश्वर नाथ मन्दिर रेलवे रोड, कोतवालेश्वर महादेव घुमना, महाकाल मन्दिर अंगूरीबाग, रत्नेश्वर महादेव कादरी गेट, भूतेश्वर महादेव आवास विकास, मोटे महादेव नुनहाई कटरा, द्वादश ज्योतिर्लिंग पंडाबाग, पुठरी शिव मंदिर नवाबगंज, महाकालेश्वर कम्पिल, पत्त्थरवाले महादेव माधवपुर, शिव शक्ति महाकाल मन्दिर सेट्रल जेल रखा रोड़ विजाधरपुर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। सावन की रिमझिम बारिश के बीच कई श्रद्धालु नंगे पैर मंदिरों तक पहुंचे व भगवान की अराधना की।
बताया जा रहा है कि भक्तों ने अपने परिजनों के उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं युवतियों ने भी अच्छे जीवनसाथी की कामना करते हुए शिव की अराधना की। शिवालयों के प्रवेश द्वार पर घंटे की ध्वनि सुबह से गूंजने लगी। बम भोले की जय, हर हर महादेव व बोल बम के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा। भक्तों ने शिवलिंग पर गंगाजल, फूल, बेलपत्र, धतूरा व अक्षत चढ़ाकर पूजा अर्चना की। शहर के पांडेश्वर नाथ मन्दिर रेलवे रोड पर काफी लम्बी, लम्बी कतारे नजर आई। मंदिरों के बाहर भांग-धतूरे व बेलपत्रों समेत पूजन सामग्री की दुकानों पर भक्तों की भीड़ लगी रही। मंदिरों के कपाट सुबह चार बजे खोल दिए गए। श्रद्धालु भोर से ही मंदिर पहुंचे थे। दूध व जल से भगवान शिव का अभिषेक कर भक्तों ने मंगल कामना की।