बिजली विभाग के 8 कर्मचारियों पर FIR दर्ज, घर में घुसकर बिजली काटने और महिला से छेड़छाड़ का आरोप

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2025 - 08:21 AM (IST)

Bhadohi News: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां बिजली का गलत बिल भेजने और कनेक्शन काटने के नाम पर घर में घुसकर एक महिला से छेड़छाड़ और तोड़फोड़ करने के आरोप में विद्युत विभाग के उप मंडलीय अधिकारी (एसडीओ) और कनिष्ठ अभियंता (जेई) समेत 8 कर्मचारियों के खिलाफ अदालत के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

बिजली विभाग के 8 कर्मचारियों पर FIR दर्ज
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि जिले के औराई थाना क्षेत्र के घोसिया नगर के वार्ड नंबर 13 निवासी 44 वर्षीय शख्स ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में 22 जुलाई 2024 को एक याचिका दायर की थी। उन्होंने बताया कि इसकी सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट (सीजेएम) सबीहा खातून ने इसी माह 24 फरवरी को बिजली विभाग के एसडीओ दीपक पटेल, जेई मनीष सिंह और कार्यालय में तैनात धर्मेंद्र, सुमीत पटेल, मनोज कुमार और बिजली विभाग के पुलिस थाने के कर्मचारियों बालमीत ,मनोज राय व अजय कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
एसपी ने बताया कि अदालत के आदेश के अनुपालन में सभी आठों सरकारी कर्मचारियों पर धोखाधड़ी, छेड़छाड़ और आपराधिक धमकी समेत विभिन्न आरोपों में सोमवार को मुकदमा दर्ज किया गया तथा मामले की जांच की जा रही है। उनके मुताबिक, शख्स ने अदालत में दायर याचिका में आरोप लगाया था कि आरोपियों ने 10 दिसंबर 2019 को उसकी दुकान में बिजली का कनेक्शन देने के नाम पर साढ़े सात हजार रुपए लिए थे लेकिन मीटर नहीं लगाया और उसके बाद 24 दिसंबर 2020 को व्यक्ति पर चोरी से बिजली का इस्तेमाल करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया तथा एक लाख 32 हजार 470 रुपए के जुर्माने के साथ बिल भेजा गया।

इस पूरे मामले में बिजली थाने के 3 पुलिसकर्मी भी शामिल: एसपी
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शख्स का आरोप है कि 24 दिसम्बर 2020 को ही उसके घर में लगे बिजली कनेक्शन को काटने के लिए घर में घुसे दीपक पटेल, सुमीत पटेल और मनीष सिंह ने उसकी पत्नी से छेड़छाड़ की और घर में तोड़फोड़ भी की तथा पत्नी के शोर करने पर पड़ोस की महिलाओं ने उसकी पत्नी को उनके चंगुल से छुड़ाया। मांगलिक ने बताया कि इस पूरे मामले में बिजली थाने के तीन पुलिसकर्मी भी शामिल थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static