हथियार जमा ना कराने के कारण पुलिस ने उठाया कड़ा कदम, बाहुबली विजय मिश्रा की पत्नी के खिलाफ FIR दर्ज
punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 08:25 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_20_24_221450088vijaymishrawife.jpg)
Bhadohi News: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्रा की पत्नी रामलली मिश्रा और पूर्व एमएलसी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 21 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस के अनुसार, रामलली मिश्रा के नाम तीन लाइसेंसी हथियार थे, जिनमें से दो हथियार तो जमा कर दिए गए थे, लेकिन एक डीबीएल राइफल और उसकी लाइसेंस बुक अभी तक जमा नहीं की गई थी।
कई बार नोटिस मिलने के बावजूद नहीं जमा किए गए हथियार
पुलिस ने इस मामले में कई बार नोटिस जारी किया था, जिसमें रामलली मिश्रा को असलहा और लाइसेंस जमा करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन उन्होंने आदेश का पालन नहीं किया। इसके बाद गोपीगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
विजय मिश्रा की पत्नी पर कानूनी कार्रवाई
एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि विजय मिश्रा को उत्तर प्रदेश सरकार ने सफेदपोश माफिया के रूप में सूचीबद्ध किया है। विजय मिश्रा की पत्नी रामलली मिश्रा समाजवादी पार्टी से मिर्जापुर की एमएलसी रह चुकी हैं। पुलिस के मुताबिक, बार-बार नोटिस देने के बावजूद असलहा न जमा करने और कोई स्पष्टीकरण न देने के कारण यह कानूनी कार्रवाई की गई है। इस मामले की जांच जारी है और इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
विजय मिश्रा: बाहुबली और सफेदपोश माफिया
विजय मिश्रा भदोही जिले के ज्ञानपुर विधानसभा क्षेत्र से चार बार विधायक रहे हैं। तीन बार वे समाजवादी पार्टी से और एक बार निषाद पार्टी से विधायक बने। वर्तमान में विजय मिश्रा उत्तर प्रदेश शासन द्वारा सफेदपोश माफिया की सूची में शामिल हैं और विभिन्न अपराधिक मामलों में जेल में बंद हैं। रामलली मिश्रा के खिलाफ की गई इस कार्रवाई ने एक बार फिर बाहुबली विजय मिश्रा के परिवार को सुर्खियों में ला दिया है।