दरोगा ने बर्बरता की हदें की पार! FIR दर्ज कराने गए शख्स को जमकर पीटा, पीड़ित ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

punjabkesari.in Monday, Feb 17, 2025 - 05:37 PM (IST)

कौशांबी (कुलदीप द्विवेदी ): पुलिस को जनता की सुरक्षा और न्याय दिलाने के लिए मददगार माना जाता है किंतु कौशांबी में इस कहावत को झूठलाने के लिए एक दरोगा ने अपना पूरा प्रयास किया है, पीड़ित का आरोप है कि पैसे ना देने पर आरोपी दारोगा ने उसके साथ जमकर मारपीट की है जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से करते हुए आरोपी दारोगा के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।

दरअसल, यह पूरा मामला जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ है गुरौली चौकी क्षेत्र के रहने वाले पीड़ित राम कुशल की माने तो जमीन को लेकर गांव के ही कुछ लोगों से उसका विवाद चल रहा था विवाद इतना बढ़ गया कि विपक्षियों ने उसकी मां पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया जिससे वह घायल हो गई जब घटना की शिकायत लेकर पीड़ित राम कुशल गरौली चौकी पहुंचा तो दरोगा ने एफआईआर लिखने के नाम पर उससे पैसों की मांग की।

दरोगा की मांग पर पीड़ित ने गरीबी का हवाला देते हुए पैसे देने से इनकार कर दिया जिसपर दरोगा विमल कुमार पीड़ित के ऊपर आग बबूला हो गया और पीड़ित को पटक कर उसके सीने पर पैर रखते हुए उसे तालिबानी सजा दे डाली। पीड़ित का कहना था कि आरोपी दारोगा विमल कुमार ने लगातार डंडे जूते से उसकी जमकर पिटाई की उसके बाद दरोगा ने उसे यह कह कर भगा दिया कि जब पैसे नहीं है तो यहां किसलिए आए बिना पैसों की कोई सुनवाई नहीं होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static