पहले मांगा दहेज, फिर बोला ''तलाक-तलाक-तलाक'', अब ममेरी बहन बन गई बीवी... निकाह की ये कहानी सुन घूम जाएगा दिमाग

punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 09:52 AM (IST)

Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने समाज में रिश्तों की मर्यादा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। कोतवाली नगर क्षेत्र के भुजपुरा मोहल्ले में एक युवक ने पहले अपनी पत्नी को तीन तलाक दिया और फिर अपनी ममेरी बहन से निकाह कर लिया। इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत पीड़िता ने पुलिस से की है, जिसके बाद आरोपी पति सहित कुल 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

निकाह के बाद से शुरू हुआ उत्पीड़न
प्राप्त जानकारी के अनुसार, भुजपुरा निवासी महिला का निकाह 21 अक्टूबर 2022 को सद्दाम नामक युवक से हुआ था, जो ईशनपुर, थाना महुआखेड़ा का निवासी है। आरोप है कि निकाह के समय दिए गए दहेज से ससुराल पक्ष संतुष्ट नहीं था और शादी के कुछ समय बाद ही 2 लाख रुपए और एक बाइक की अतिरिक्त मांग की जाने लगी।

मारपीट कर घर से निकाला, फिर की दूसरी शादी
पीड़िता ने अपनी तहरीर में बताया कि दहेज की मांग पूरी ना होने पर 21 अप्रैल 2023 को उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। तभी से दोनों के बीच विवाद चल रहा था और मामला अदालत में विचाराधीन है। इसी बीच, 2 अप्रैल 2025 को पति सद्दाम अचानक घर पहुंचा और उसने अपनी पत्नी को बताया कि उसने अपनी ममेरी बहन से शादी कर ली है। इतना कहकर उसने 'तलाक, तलाक, तलाक' कहकर संबंध तोड़ने की घोषणा कर दी। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया, तो आरोपी उसे धमकी देकर मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, आरोपी की तलाश जारी
महिला की शिकायत पर पुलिस ने सद्दाम समेत 5 लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। वहीं यह मामला ना सिर्फ 3 तलाक जैसे गंभीर सामाजिक मुद्दे को उजागर करता है, बल्कि महिलाओं के साथ होने वाले दहेज उत्पीड़न की समस्या को भी सामने लाता है। पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए अब कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static